Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sukanya Samriddhi ppf SCSS NSC interest rates for December 2023 quarter announced check details - Business News India

स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आ गया सरकार का फैसला, PPF, सुकन्या के ब्याज का क्या हुआ, यहां चेक करें

Small Savings Scheme Interest Rate: सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों की घोषणा कर दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 05:44 PM
share Share
Follow Us on

Small Savings Scheme Interest Rate: पीपीएफ और सुकन्या जैसी स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों का ऐलान हो गया है। केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए 5 साल के पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दर में 0.2% की बढ़ोतरी की है। अब इस तरह की डिपॉजिट पर 6.7% ब्याज मिलेगा। इसके अलावा किसी भी योजना में बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना,  किसान विकास पत्र (KVP) और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) जैसी अधिकांश छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अपरिवर्तित रखा है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह  8.2%  ही  रहेगा। वहीं,  मासिक आय खाता योजना पर 7.4% ब्याज, एनएससी (7.7%), पीपीएफ (7.1%), केवीपी (7.5%) और सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर  पहले की तरह ही 8% ब्याज  रहेगा। 

सितंबर तिमाही में कितनी बढ़ोतरी
बता दें कि जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी। यह संशोधन विशेष रूप से 1-वर्षीय और 2-वर्षीय सावधि जमा और 5-वर्षीय आवर्ती जमा के लिए था।

अप्रैल तिमाही का हाल
इससे पहले अप्रैल- जून तिमाही के दौरान 70 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की गई थी। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) की ब्याज दर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई थी। इसकी ब्याज दर 7.7% है, जो पहले 7% था। बालिकाओं के लिए चर्चित बचत योजना सुकन्या समृद्धि की ब्याज 7.6%  से बढ़ाकर 8% किया गया था। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 8.2%, किसान विकास पत्र के लिए 7.6%  है। 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें