रुपये में अचानक गिरावट या मजबूती ठीक नहीं: स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक के समूह आर्थिक सलाहकार सौम्या घोष ने शुक्रवार को कहा कि रुपये में अचानक गिरावट अथवा तेजी आना ठीक नहीं है। इससे मुद्रा विनिमय बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ता है। इंडियन चैंबर आफ...
भारतीय स्टेट बैंक के समूह आर्थिक सलाहकार सौम्या घोष ने शुक्रवार को कहा कि रुपये में अचानक गिरावट अथवा तेजी आना ठीक नहीं है। इससे मुद्रा विनिमय बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ता है। इंडियन चैंबर आफ कामर्स (आईसीसी) के एक कार्यक्रम से इतर घोष ने कहा कि पिछले पांच छह माह में डालर के मुकाबले रुपया 64 से गिरता हुआ 70 रुपये प्रति डालर पर आया है। इस दौरान उसका मूल्यह्रास व्यवस्थित रहा है। डालर के मुकाबले रुपया 72 को छूएगा, यह कोई मायने नहीं रखता है।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक शोध अनुमान के मुताबिक पहली तिमाही में इसके 7.7 प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष के दौरान 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर रिजर्व बैंक और सरकार के दोहरे नियंत्रण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, शीर्ष बैंक के पास उनके नियंत्रण के लिए बहुत अधिकार हैं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजी बैंकों के मुकाबले कहीं अधिक आडिट होता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।