PSU बैंक का Q1 में दमदार प्रदर्शन, बीते 1 साल में निवेशकों का पैसा हुआ डबल
यूको बैंक का शेयर 1.71 प्रतिशत की गिरावट के बाद 28.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 1 साल पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों को खरीद कर होल्ड करके रखा होगा उन्हें अबतक 154% तक का लाभ हो चुका है।
सरकारी बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। पीएसयू बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 80.80 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 223 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान यूको बैंक ने शेयर बाजार में पोजीशनल निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।
यूको बैंक के तिमाही नतीजे (UCO Bank Q1 Results 2023)
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार यूको बैंक का नेट प्रॉफिट 223 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 124 करोड़ रुपये रहा है। यूको बैंक का नेट इंटररेस्ट इनकम 21.78 प्रतिशत बढ़कर 2009 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का NII 1650 रुपये था।
शेयर बाजार में यूको बैंक का दमदार प्रदर्शन
शुक्रवार को यूको बैंक का शेयर 1.71 प्रतिशत की गिरावट के बाद 28.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 1 साल पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों को खरीद कर होल्ड करके रखा होगा उन्हें अबतक 154 प्रतिशत तक का लाभ हो चुका है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि बीते एक महीने के दौरान यह स्टॉक करीब 5 प्रतिशत चढ़ा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।