Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBC Exports Ltd Money doubled in 1 year stock price less than Rs 50

1 साल में किया पैसा डबल, दूसरी बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, भाव 50 रुपये से कम

कंपनी ने 2022 में एक शेयर पर 1 बोनस शेयर के तौर पर दिया था। इसी साल फरवरी में कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 टुकड़ों में किया गया। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 Jan 2024 02:07 PM
share Share
पर्सनल लोन

Bonus Stock: एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (SBC Exports Ltd) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजार में निवेशकों का पैसा एक साल में डबल कर दिया है। बोनस देने वाले इस स्टॉक का भाव 50 रुपये से भी कम है। 

कब है रिकॉर्ड डेट? 

कंपनी ने 6 दिसंबर 2023 को शेयर बाजारों को बताया था कि 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। इसके लिए अब रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी ने 5 जनवरी को शेयर बाजारों को फिर से बताया 19 जनवरी 2024 बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट है। 

दूसरी बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी 

कंपनी ने 2022 में एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। इसी साल फरवरी में कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 टुकड़ों में किया गया। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई। बता दें, कंपनी 2023 में 0.05 रुपये का डिविडेंड दिया था। 

1 साल में पैसा किया दोगुना 

एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के शेयरों का भाव शुक्रवार को 29.83 रुपये के लेवल पर था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 43 प्रतिशत चढ़ा है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख