Hindi Newsबिजनेस न्यूज़sahara refund latest updates If money is not received even after applying on Sahara Refund Portal then do this now

सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन के बाद भी नहीं आया पैसा तो अब ये करें

Sahara Refund Latest Updates:अगर आपका पैसा आवेदन से 45 दिन बाद भी नहीं आया है तो आपको फिर से सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अब 19999 रुपये तक के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले 10000 लिमिट थी।

Drigraj ykbo gfUnqLrku, नई दिल्लीThu, 21 Dec 2023 08:17 AM
share Share
पर्सनल लोन

सहारा में फंसे पैसे के रिफंड का इंतजार करने वाले आवेदकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपका पैसा आवेदन करने के 45 दिन बाद भी नहीं आया है तो आपको फिर से सहारा पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अब 19999 रुपये तक के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर दी गई सूचना में कहा गया है, "हम वर्तमान में ₹19,999 तक के दावे के लिए रि-सबमिशन स्वीकार कर रहे हैं। अन्य पात्र दावों के लिए तारीखों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। दोबारा सबमिट किए गए दावों पर 45 कार्य दिवसों के भीतर कार्रवाई की जाएगी।"

साथ ही पोर्टल पर यह भी जानकारी दी गई है कि उन आवेदनों को दोबारा जमा करना, जहां कमियों के बारे में सूचित किया गया है और आवेदन के बाद 45 दिन बीत चुके हैं। यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो कृपया https://mocrefund.crcs.gov.in/ लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें और अपने क्लेम जमा करें।

    सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

    • सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या
    • जमा खाता संख्या
    • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
    • जमा कर्ता का पासबुक
    • पैनकार्ड ( यदि राशि 50 हजार से अधिक है)

    कैसे करें आवेदन और रजिस्ट्रेशन

    • सहारा का रिफंड पाने के लिए सबसे पहले सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन के लिए आधार के अंतिम चार नंबर और आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर डालें।
    • इसके बाद  मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरना होगा। इसके बाद फॉर्म ओपन होगा।
    • ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
    • दी गई जानकारी की जांच के बाद रिफंड राशि 45 दिनों के अंदर भेज दी जाएगी।

    सहारा में किसका कितना फंसा पैसा

    • कुल 9.88 करोड़ निवेशकों के 86,673 करोड़ रुपए फंसे हैं।
    • 5000 रुपये से कम जमा करने वाले निवेशकों की संखया: 1.13 करोड़ 
    • पांच से 10000 रुपए (मूलधन) जमा करने वाले निवेशकों की संख्या: 65.48 लाख है।
    • 10000 से 20000 रुपये वाले निवेशकों की संख्या: 69.74 लाख 
    • 30 हजार से 50 हजार रुपए जमा कराने वाले निवेशकों की संख्या: 19.56 लाख 
    • 50000 से एक लाख रुपये वाले निवेशकों की संख्या: 12.95 लाख
    • 50 हजार से एक लाख रुपए जमा कराने वाले निवेशकों की संख्या: 12.95 लाख 
    •  एक लाख से अधिक जमा कराने वाले कुल निवेशकों की संख्या: 5.12 लाख

     जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

    अगला लेखऐप पर पढ़ें