Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee getting stronger against dollar climbed 24 paise to reach 81 73 today

डॉलर के मुकाबले मजबूत हो रहा रुपया, आज 24 पैसे चढ़कर 81.73 पर पहुंचा

Dollar Vs Rupees: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.85 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 24 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 81.73 के स्तर पर पहुंच गया।

Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईMon, 6 March 2023 11:11 AM
share Share

घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे चढ़कर 81.73 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की आवक से भी घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.85 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 24 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 81.73 के स्तर पर पहुंच गया।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले  81.97 पर बंद हुआ था।  विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जोखिम संबंधी धारणाओं में सुधार आने और विदेशी पूंजी की ताजा आवक से रुपये को बल मिल सकता है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा डॉलर सूचकांक में कमजोरी से भी घरेलू मुद्रा को समर्थन मिल सकता है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी गिरकर 104.43 पर पहुंच गया।  वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.70 प्रतिशत गिरकर 85.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 246.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें