Reliance Power stock price down from 260 to rs 28 Q3 Result announced 260 से टूटकर 28 रुपये पर आया भाव, 1 साल से कर रहा है मालामाल, निवेशकों के लिए बुरी खबर! , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Power stock price down from 260 to rs 28 Q3 Result announced

260 से टूटकर 28 रुपये पर आया भाव, 1 साल से कर रहा है मालामाल, निवेशकों के लिए बुरी खबर!

Reliance Power Q3 Result: रिलायंस पावर लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़ते खर्चों के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में बढ़कर 1,136.75 करोड़ रुपये हो गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Feb 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on
260 से टूटकर 28 रुपये पर आया भाव, 1 साल से कर रहा है मालामाल, निवेशकों के लिए बुरी खबर!

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़ते खर्चों के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में बढ़कर 1,136.75 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 291.54 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा रहा था। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 28.80 रुपये था। बता दें, तिमाही नतीजों ने पोजीशनल निवेशकों को झटका दिया है। सोमवार को शेयरों में असर दिख सकता है। 

1 साल से मालामाल कर रहा है शेयर 

16 मई 2008 में कंपनी एक शेयर का भाव 261.16 रुपये था। लेकिन वहां से टूट कर शेयरों का 28.80 रुपये के लेवल तक आ गया है। हालांकि, रिलायंस पॉवर के शेयरों में पिछले 1 साल के दौरान 140 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान यह स्टॉक 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न सफल रहा है। 

शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 33.10 रुपये है। वहीं, बीएसई में 52 वीक लो लेवल 9.05 रुपये है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 10,976 करोड़ रुपये है।

इनकम में मामूली इजाफा 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय मामूली बढ़कर 2,001.54 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,936.29 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च बढ़कर आलोच्य तिमाही में बढ़कर 3,179.08 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,126.33 करोड़ रुपये था।

एजेंसी के इनपुट के साथ

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।