न अडानी, न अंबानी और न ही टाटा का कोई स्टॉक, आज ये हैं एनएसई टॉप-10 गेनर्स
- Top 10 Gainers Stocks: न अडानी, न अंबानी और न ही टाटा का कोई स्टॉक एनएसई टॉप-10 गेनर्स की लिस्ट में है। आज एनएसई के टॉप-10 गेनर्स स्टॉक्स में पेनी स्टॉक्स भी हैं। दस शेयरों में आज 12 से 20 पर्सेंट तक की उछाल दर्ज की है।

Top 10 Gainers Stocks: आज भारी गिरावट के साथ खुले घरेलू शेयर मार्केट से ट्रंप के टैरिफ का खौफ बहुत जल्द खत्म हो गया। सेंसेक्स-निफ्टी रेड जोन में भले ही थे, लेकिन दो बजे तक तो भूचाल जैसी कोई स्थिति नहीं थी। न अडानी, न अंबानी और न ही टाटा का कोई स्टॉक एनएसई टॉप-10 गेनर्स की लिस्ट में है। आज एनएसई के टॉप-10 गेनर्स स्टॉक्स में पेनी स्टॉक्स भी हैं। दस शेयरों में आज 12 से 20 पर्सेंट तक की उछाल दर्ज की है।
मराल ओवरसीज इंडिया लिमिटेड में 19.99 फीसद की उछाल है। आज यह 63.19 रुपये पर खुला और 74.98 रुपये पर पहुंच गया। जबकि पिछला बंद 62.49 रुपये है।
बीएएल फार्मा में 19.99 फीसद की उछाल है और यह 108.34 रुपये पर पहुंच गया है। आज 92 रुपये पर खुला था, जबकि पिछला बंद 90.29 रुपये है।
ORCHASP के शेयर आज 3.25 रुपये पर खुले और19.81 पर्सेंट उछलकर 3.75 रुपये पर पहुंच गए।
वीटीएल में 16.18 पर्सेंट की उछाल रही और आज यह 815.47 पर्सेंअ की छलांग लगाकर 464.20 रुपये पर पहुंच गया है। बुधवार को यह 402 रुपये पर बंद हुआ था।
डीसीएमएनवीएल आज 155.51 रुपये पर खुला और 184.78 के डे हाई पर पहुंच गया। दोपहर पौने दो बजे के करीब 14 फीसद से अधिक की उछाल के साथ 176 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।
बीएएसएमएल आज 31.05 रुपये पर खुला और 37.24 के डे हाई पर पहुंचा। दोपहर दो बजे के करीब 14.30 पर्सेंट की उछाल के साथ 35.48 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
कनानी इंडस्ट्रीज के शेयर 2.28 रुपये पर खुले और 2.72 के डे हाई को टच करने के बाद अब 13.66 पर्सेंट ऊपर 2.58 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
एएफआईएल आज 68.00 रुपये पर खुला और 81.25 के डे हाई को टच किया। दोपहर दो बजे के करीब 78.28 रुपये पर था और इसमें 13.22 पर्सेंट की तेजी थी।
खंडवाला सिक्युरिटिज के शेयर 21.84 रुपये पर खुले और दिन के उच्च स्तर 25.75 पर पहुंच गए। दोपहर को 13.20 फीसद की उछाल के साथ 25.04 रुपये पर थे।
डोनियर इंडस्ट्रीज का शेयर 106.20 रुपये पर खुला और 124.00 रुपये के डे हाई पर पहुंचकर 120.24 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसमें 13.14 फिसद की उछाल थी।
नाहर स्पिनिंग मिल्स 212.95 रुपये पर खुला और 251.38 रुपये के डे हाई तक पहुंच गया। दोपहर दो बजे के करीब 12.69 पर्सेंट की उछाल के साथ 241.37 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)