Hindi Newsबिजनेस न्यूज़RBI Launched UDGAM Portal for unclaimed amount how to check

बैंकों में पड़े हैं हजारों करोड़ रुपये, कहीं आपका पैसा तो नहीं? ऐसे करें चेक

पोर्टल पर वर्तमान में सात बैंकों... भारतीय स्टेट बैंक, PNB, SBI, धनलक्ष्मी बैंक, साउथ इंडियन बैंक, डीबीएस बैंक इंडिया और सिटी बैंक.में बिना दावे वाली जमाराशि के बारे में जानकारी उपलब्ध है

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Aug 2023 10:30 AM
share Share
पर्सनल लोन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को केंद्रीकृत वेब पोर्टल उद्ग्म पेश किया। इस पहल का मकसद लोगों को बिना दावे वाली राशि के बारे में पता लगाने और उसका दावा करने में मदद करना है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पोर्टल उद्ग्म (बिना दावा वाली जमाराशि - सूचना तक पहुंच का प्रवेश द्वार) पेश किया। इसे केंद्रीय बैंक ने तैयार किया है ताकि लोगों एक ही स्थान पर कई बैंकों में अपनी बिना दावे वाली जमाराशियों की खोज करने में आसानी हो और वे उस पर अपना दावा कर सके।

कौन-कौन से बैंक ‘उद्गम’ के अंंतर्गत आएंगे 

पोर्टल पर वर्तमान में सात बैंकों... भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक, साउथ इंडियन बैंक, डीबीएस बैंक इंडिया और सिटी बैंक... में बिना दावे वाली जमाराशि के बारे में जानकारी उपलब्ध है।

रजिस्टर्ड करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस - 

स्टेप 1 - सबसे पहले उद्गम पोर्टल - https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits के लिंक पर जाएं। 
स्टेप 2 - अपना फोन नंबर रजिस्टर करें। और अपना नाम लिखें। 
स्टेप 3 - अपना पॉसवर्ड लिखें। और Captcha कोड लिखें। 
स्टेप 4 - चेक बॉक्स पर टिक करें और नेक्सट पर क्लिक है। अपना ओटपी लिखें। 

कैसे क्लेम अपना चेक करें - 

स्टेप 1 - https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login 
स्टेप 2- अपना फोन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड और ओटीपी लिखें। 
स्टेप 3- अगले पेज पर अपने अकाउंट होल्डर का नाम लिखें। और बैंक सिलेक्ट करें। 
स्टेप 4- इनमें से किसी को सिलेक्ट करें - 

-- पैन कार्ड 
-- वोटर आईडी 
-- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर 
-- पासपोर्ट नंबर 
-- डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि)

अब सर्च ऑप्शन क्लिक करें। रिजल्ट आपको दिखने लगेगा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें