Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70vin Exam: BPSC 70th PT exam will be conducted on a changed pattern know age limit

BPSC : बदले हुए पैटर्न पर होगी बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा, जानें क्या होगी आयु सीमा

  • बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया कि 70वीं पीटी की परीक्षा कुछ बदलाव के साथ होगी। परीक्षा में प्रश्नों का चार सेट इस्तेमाल किया जाएगा। रंग भी अलग-अलग होंगे। परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन के आधार पर निकाला जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाSat, 21 Sep 2024 08:20 AM
share Share

बीपीएससी के अध्यक्ष ने बताया कि 70वीं पीटी की परीक्षा कुछ बदलाव के साथ होगी। परीक्षा में प्रश्नों का चार सेट इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। इसमें जिलावार बदलाव भी संभव है। परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन के आधार पर निकाला जाएगा। परीक्षा कितने चरणों में होगी यह आवेदनों की संख्या के आधार पर तय की जाएगी पर जितनी रिक्तियां हैं उसके हिसाब से परीक्षा दो दिन अलग-अलग पाली में आयोजित हो सकती है। आयोग के संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि 7 लाख से अधिक आवेदन पर परीक्षा की चरण में बढ़ोतरी होगी। अनारक्षित श्रेणी के छात्रों को आवेदन में 600 रुपए और अन्य को 150 रुपए देने होंगे।

1964 पदों के लिए होगी भर्ती

बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 1964 पदों के लिए होगी। आयोग को अबतक 1929 पदों की अधियाचना प्राप्त हो चुकी है। एक विभाग से 35 पद आना शेष है। अभी तक 17 विभागों से अधियाचना भेज दी गई है। बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा। इसमें महिलाओं के लिए 604, स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतीनी के लिए 34 और दिव्यांगों के लिए 66 पद आरक्षित हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बीपीसएसी 70वीं की परीक्षा में 1900 से अधिक पदों पर आवेदन लिए जाने की खबर पहले ही प्राकशित की थी। बीपीएससी के इतिहास में आजतक संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा में इतनी रिक्तियां कभी नहीं आई थी। इसके पहले सबसे ज्यादा 64वीं में 1450 से अधिक पदों पर बहाली निकाली गई थी।

बीपीएससी के प्रभारी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में संभावित है। रिक्तियां श्रेणीवार और विभागवार थोड़ी बहुत घट-बढ़ सकती हैं। मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों से 10 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा फरवरी-मार्च में संभावित है। वहीं साक्षात्कार के लिए रिक्तियों से ढाई गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीटी में एक-तिहाई निगेटिव मार्किंग होगी। यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

ये भी पढ़ें:BPSC 70वीं होगी आयोग के इतिहास की सबसे बड़ी सिविल सर्विसेज भर्ती

महत्वपूर्ण जानकारी

-इस परीक्षा के लिए लेवल-9 के कुल 678 पदों एवं लेवस -7 के कुल-1251 पदों की रिक्तियां प्राप्त है।

-न्यूनतम उम्र सीमा-एक अगस्त 2024 को पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला समादेष्टा के लिए 20 वर्ष, शेष लेवल-9 के पदों के लिए 22 उम्र वर्ष और लेवल-7 के पद के लिए उम्र 21 वर्ष होगी।

-अधिकतम उम्र सीमा-एक अगस्त 2024 को अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए-37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) के लिए-40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष। दिव्यांगों अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष की छूट अधिकतम उम्र सीमा में देय है।

-एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

-परीक्षा शुल्क के लिए अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये एवं शेष सभी के लिए 150 रुपये भुगतान करना अनिवार्य है।

- ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया जाएगा

 

सेवा पद

अनुमंडल पदाधिकारी / वरीय उप समाहर्त्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा) - 200

पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेना) - 136

राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) - 168

लेवल सात के विभिन्न विभागों के पदों की रिक्ति - 174

ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग) - 393

राजस्व अधिकारी (बिहार राजस्व सेवा) - 287

आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा) - 233

लेवल सात के विभिन्न विभागों के पदों की रिक्ति - 213

कुल पद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें