80 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी: 2023 में पूरे साल फ्री मिलेगा अनाज, बस घर बैठे बनवा लें यह कार्ड
देश के 80 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने एनएफएसए के तहत 81.35 करोड़ गरीबों को एक साल तक मुफ्त अनाज बांटने का ऐलान किया।
Ration Card Benefits: देश के 80 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार 2023 में भी पूरे साल मुफ्त में राशन (Free Ration) देती रहेगी। बता दें कि शुक्रवार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 81.35 करोड़ गरीबों को एक साल तक मुफ्त अनाज बांटने का ऐलान किया। हालांकि, सरकार की इस स्कीम का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपके पास राशन कार्ड (Ration Card) होगा। बता दें कि राशन कार्ड पर आप मुफ्त में राशन ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं यह कार्ड किसे मिलता है और कैसे?
कैसे बनवाए राशन कार्ड?
आपको बता दें कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना ई-राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता भी नहीं है। राशन कार्ड बनाने के लिए खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें या nfsa.gov.in से भी एप्लीकेशन की पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को बिना गलती किए भरें। फिर निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी अटैच करके फॉर्म को खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जांच और दस्तावेज की वेरिफिकेशन के बाद आपका नई राशन कार्ड बन जाएगा।
यह भी पढ़ें- ITR फाइलिंग की एक और डेडलाइन हो रही खत्म, इस बार चूके तो देना होगा ₹5000 जुर्माना
कितने दिन में बनेगा यह कार्ड?
आपको बता दें कि राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद 30 दिनों के भीतर राशन कार्ड बन जाता है। लेकिन इसके लिए आपके आवेदन में कोई गलती नहीं होना चाहिए और सभी डॉक्यूमेंट जमा होना चाहिए। अगर आवेदन में कोई त्रुटि हो या खाद्य विभाग की ऑनलाइन पोर्टल में कोई समस्या हो, तब राशन कार्ड के बनने के समय में देरी हो सकती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।