PULWAMA TERROR ATTACK: पाकिस्तान के सीमेंट-फलों के कारोबार पर पड़ेगा भारी असर
भारत द्वारा पाकिस्तान के उत्पादों पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगाए जाने का सबसे बड़ा असर उसके फलों, चमड़े और सीमेंट के कारोबार पर पड़ेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि पाक से खनिजों, कपास, कांच के सामानों का...
भारत द्वारा पाकिस्तान के उत्पादों पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगाए जाने का सबसे बड़ा असर उसके फलों, चमड़े और सीमेंट के कारोबार पर पड़ेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि पाक से खनिजों, कपास, कांच के सामानों का भी काफी मात्रा में आयात होता है, जो अब मुनाफे का सौदा नहीं रह जाएगा।
जेएनयू के प्रोफेसर बिश्वजीत धर ने रविवार को कहा कि इससे हम पाक को व्यापार में अलग-थलग कर पाएंगे। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय का कहना है कि फल और सीमेंट भारत को भेजे जाने पाक के महत्वपूर्ण उत्पाद हैं, जिन पर अभी क्रमश: 30-50 और 7.5 प्रतिशत लगता था, लेकिन 200 फीसदी टैक्स के बाद इनका कारोबार ठप हो जाएगा।
भारत का वर्ष 2017-18 में पाकिस्तान से आयात 48.85 करोड़ डॉलर था, जबकि निर्यात 1.29 अरब डॉलर रहा था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।