PPF में जमा करते हैं पैसे तो यह तारीख है आपके लिए खास, मिलेगा तगड़ा फायदा
अगर आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में पैसे जमा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आपको PPF में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंट्रीब्यूशन 5 अप्रैल तक जमा कर देना चाहिए, इससे आपको निवेश पर बेहतर लाभ मिलेगा।
अगर आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में पैसे जमा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आपको अपने पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना कंट्रीब्यूशन 5 अप्रैल तक जमा कर देना चाहिए, इससे आपको अपने इनवेस्टमेंट पर बेहतर लाभ मिलेगा। पीपीएफ अकाउंट में आप किसी भी वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
5 अप्रैल के बाद पैसे जमा करने पर मिलेगा लोअर इंटरेस्ट
अगर आप चालू वित्त वर्ष के लिए पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) में 5 अप्रैल के बाद पैसे जमा करते हैं तो आपको अपने पीपीएफ बैलेंस पर लोअर इंटरेस्ट रेट मिलेगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पीपीएफ स्कीम रूल्स के मुताबिक, महीने के पांचवें दिन के आखिर और महीने के आखिर में पीपीएफ अकाउंट में लोएस्ट बैलेंस के आधार पर इंटरेस्ट का कैलकुलेशन किया जाता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति एकमुश्त रकम का निवेश कर रहा है, तो वह सुनिश्चित करे कि यह पैसा 5 अप्रैल तक पीपीएफ अकाउंट में जमा कर दे।
यह भी पढ़ें- अडानी का यह शेयर कराएगा बंपर कमाई, एक्सपर्ट बोले- ₹720 पर जाएगा भाव
वित्त वर्ष के आखिर में मिलता है पीपीएफ पर ब्याज
पीपीएफ स्कीम रूल्स के मुताबिक, ब्याज का कैलकुलेशन मंथली बेसिस पर किया जाता है, लेकिन इसे फाइनेंशियल ईयर के आखिर में आपके अकाउंट में डाला जाता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने पीपीएफ अकाउंट में मंथली पेमेंट्स करता है तो हायर इंटरेस्ट के लिए जरूरी है कि वह हर महीने की 5 तारीख से पहले ही अपने पीपीएफ अकाउंट में पैसे जमा कर दे।
ब्याज और मैच्योरिटी की रकम पर पड़ सकता है इतना असर
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) एक लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट स्कीम है और पैसा लगाने वाले व्यक्ति को इसके कंपाउंडिंग के पावर को नहीं भूलना चाहिए। यह स्कीम 15 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आती है। अगर आप हर फाइनेंशियल ईयर में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच 1.5 लाख रुपये अपने पीपीएफ अकाउंट में जमा करते हैं तो आपको इंटरेस्ट में 18,18,209 रुपये मिलेंगे और मैच्योरिटी अमाउंट 40,68,209 रुपये होगा। वहीं, अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में एकमुश्त 1.5 लाख रुपये की रकम हर वित्त वर्ष के आखिर में 5 मार्च के बाद जमा करते हैं तो आपको उस रकम पर उस साल का कोई ब्याज नहीं मिलेगा। अगर आप 15 साल तक ऐसा ही करते रहे तो आपको इंटरेस्ट के रूप में केवल 15,48,515 रुपये मिलेंगे और आपका मैच्योरिटी अमाउंट 37,98,515 रुपये होगा। यह कैलकुलेशन इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट से लिया गया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।