पीपीएफ-सुकन्या समृद्धि योजना समेत इन छोटी बचत जमा पर ब्याज दर बढ़ने के आसार
Savings: : रेपो दर में वृद्धि के बाद मोदी सरकार 12 योजनाओं पर ले सकती है फैसला। सरकार डाकघर बचत, पीपीएफ, सुकन्या, वरिष्ठ नागरिक, राष्ट्रीय बचन पत्र समेत कुल 12 तरह की छोटी बचत योजनाएं चला रही है।
सरकार जल्द ही छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के लिए ब्याज दरों की समीक्षा करेगा, जिसमें दरें बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। वर्तमान में सरकार डाकघर बचत, पीपीएफ, सुकन्या, वरिष्ठ नागरिक, राष्ट्रीय बचन पत्र समेत कुल 12 तरह की छोटी बचत योजनाएं चला रही है।
हर तीन माह में ब्याज दरों की समीक्षा
इन योजनाओं के जरिए निवेशकों को लंबी अवधि में ज्यादा मुनाफा देने के लिए सरकार हर तीन माह में ब्याज दरों की समीक्षा करने के बाद उन्हें संशोधित करती है। पिछली बार 30 सितंबर को पांच योजनाओं पर ही ब्याज दरें बढ़ाई गई थीं, जबकि सात श्रेणी की योजनाओं पर ब्याज दर पहले जैसी ही रही थी। ऐसे में इन सात योजनाओं पर इस बार ब्याज दर बढ़ाए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि सितंबर 2020 से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित बनी हुई थीं। अप्रैल-सितंबर 2020 तिमाही में इन दरों में संशोधन करके उन्हें घटा दिया गया था।
पीपीएफ-सुकन्या समृद्धि योजना पर नहीं बढ़ीं ब्याज दरें
आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी का एलान किया है। रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया है लेकिन सरकार ने कई छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और एनएससी की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। पीपीएफ पर 7.1 फीसदी, एनएससी पर 6.8 फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज दर ही बनी हुई है। अब माना जा रहा है कि रेपो रेट बढ़ने के बाद सरकार इनकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकत है।
इन योजनाओं पर बढ़ी थी ब्याज दरें
तीसरी तिमाही में केवल किसान विकास पत्र की ब्याज दर को 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया था। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर को 7.4 फीसदी से बढ़ाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया था। डाकघर दो वर्षीय सावधि जमा योजना पर 5.5 फीसदी की जगह 5.7 फीसदी, वहीं 3 साल की सावधि जमा योजना पर 5.5 फीसदी की जगह 5.8 फीसदी ब्याज कर दी गई थी।
इन योजनाओं में बढ़ोतरी संभव
योजना औी वर्तमान ब्याज दर
- बचत जमा योजना 4.0 फीसदी
- 1 वर्षीय सावधि जमा 5.5 फीसदी
- 5 वर्षीय सावधि जमा 6.7 फीसदी
- 5 वर्षीय आवर्ती जमा योजना 5.8 फीसदी
- राष्ट्रीय बचत पत्र योजना 6.8 फीसदी
- सार्वजनिक भविष्य निधि योजना 7.1 फीसदी
- सुकन्या समृद्धि खाता योजना 7.6 फीसदी
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।