सुकन्या समेत कई स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलेगा अब ज्यादा ब्याज, चेक करें नई दरें
सरकार ने कोविड के दौरान लगातार नौ तिमाहियों तक स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, पिछले छह महीनों में ब्याज दरों में 30-140 आधार अंकों की बढ़ोतरी देखी गई है।
नए फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के लिए PPF और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों पर फैसला हो गया है। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और सुकन्या समृद्धि योजना सहित विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर अप्रैल से जून तिमाही के दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। योजनाओं की ब्याज दरों में 70 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, सरकार ने इस अवधि के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) योजना की दर अपरिवर्तित रखी है।
सुकन्या समृद्धि पर 8 फीसदी ब्याज: बिटिया के लिए लोकप्रिय स्मॉल सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर अब 8 फीसदी हो गई है। पहले इसकी ब्याज दर 7.60 फीसदी थी। इस लिहाज से ब्याज दर में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है। 1 से 5 साल तक की मियादी जमा और 5 साल की आवर्ती जमा योजनाओ पर ब्याज दरें 0.10 से 0.50 फीसदी तक की बढ़ाई गई हैं।
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में कही गई है। इस स्कीम की ब्याज दर में 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 अप्रैल से 30 जून तक के लिए प्रभावी है।
बता दें कि सरकार ने कोविड के दौरान लगातार नौ तिमाहियों तक स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, पिछले छह महीनों में ब्याज दरों में 30-140 आधार अंकों की बढ़ोतरी देखी गई है। अभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर 4 फीसदी से 7.6 फीसदी के बीच है। हालांकि, सरकार के फैसले के बाद नए फाइनेंशियल ईयर में ब्याज दरें 4 फीसदी से 8 फीसदी तक पहुंच जाएंगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।