Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PPF Sukanya Samriddhi and other small savings schemes rates announced for april june detail - Business News India

PPF-सुकन्या जैसी सेविंग स्कीम्स पर आया मोदी सरकार का फैसला, चेक करें नई ब्याज दर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर पर बड़ा ऐलान किया है। अगली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक के लिए छोटी बचत योजनाओं की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 March 2024 06:34 PM
share Share

Small savings schemes: महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर पर नया ऐलान किया है। अगली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक के लिए छोटी बचत योजनाओं की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि छोटी बचत में एनएससी, सुकन्या, पीपीएफ (PPF) जैसी योजनाएं शामिल हैं। आमतौर पर सरकार तिमाही शुरू होने से एक या दो दिन पहले ब्याज दरों पर फैसला लेती है लेकिन इस बार करीब 3 हफ्ते पहले ही अगली तिमाही की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया गया है।

वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है-वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही, जो 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 जून 2024 को समाप्त होगी, इसके लिए अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी। चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (1 जनवरी से 31 मार्च 2024) के लिए तय ब्याज दरें भी अगली तिमाही के लिए लागू होंगी।

सुकन्या समृद्धि योजना की बढ़ी थी ब्याज दर
चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इस वजह से योजना के तहत जमा पर ब्याज दर आठ प्रतिशत से बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई। बता दें कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में यह योजना बेटियों के लिए शुरू की थी। इस योजना के तहत 2 बेटियों के लिए 10 साल की उम्र तक अकाउंट खोले जा सकते हैं। 

तीन साल की सावधि जमा पर भी हुआ था ऐलान
चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए तीन साल की सावधि जमा योजना पर ब्याज दर में भी 0.10 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई थी। तीन साल की सावधि जमा पर दर सात प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत हो गई। 

पीपीएफ ब्याज दर लंबे समय से स्थिर: हालांकि, PPF पर ब्याज दर लंबे समय से 7.1 प्रतिशत पर है। इसके अलावा बचत जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत पर बरकरार है। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है। इसकी पूर्ण अविध 115 माह है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर 7.7 प्रतिशत है। मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर 7.4 प्रतिशत है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें