Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PPF calculator 12500 rs monthly savings can become above 2 crore rs details here - Business News India

PPF अकाउंट बनाएगा करोड़पति, हर दिन ₹416 के बचत से बनेंगे ₹2.27 करोड़

वैसे तो PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर हो जाता है लेकिन आप इसका विस्तार कर 35 साल तक के लिए निवेश करते हैं तो करोड़पति बन जाएंगे। इस अवधि में निवेशक को प्रति माह ₹12,500 का निवेश करना होगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Nov 2022 07:43 AM
share Share
पर्सनल लोन

नौकरीपेशा लोगों के बीच स्मॉल सेविंग स्कीम- पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) की काफी लोकप्रियता है। इस स्कीम के तहत निवेश पर केंद्र सरकार 7.10 फीसदी की दर से ब्याज देती है तो वहीं टैक्स सेविंग भी की जा सकती है। स्कीम के तहत आप एक वित्तीय वर्ष में ₹1.50 लाख तक जमा करा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप हर दिन ₹416 की बचत से कैसे ₹2.27 करोड़ की बड़ी रकम जुटा सकते हैं।

क्या है कैल्कुलेशन: वैसे तो PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर हो जाता है लेकिन आप इसका विस्तार कर 35 साल तक के लिए निवेश करते हैं तो करोड़पति बन जाएंगे। इस अवधि में निवेशक को प्रति माह ₹12,500 का निवेश करना होगा। हर दिन के हिसाब से देखें तो आपको 416 रुपये की बचत करनी होगी तभी मासिक आधार निवेश कर सकते हैं। यही सिलसिला 35 साल तक चलता रहा तो मैच्योरिटी के बाद लगभग ₹2.27 करोड़ की रकम मिलेगी। 

ये पढ़ें- नॉनस्टॉप रिटर्न: ₹86 से ₹189 पर आया ये शेयर, 8 दिन में 121% चढ़ा भाव

इस अवधि में एक निवेशक अपने PPF अकाउंट में ₹52,50,000 का निवेश करेगा, जबकि इस अवधि में अर्जित PPF ब्याज लगभग ₹1,74,47,857 होगा।

अकाउंट विस्तार कैसे करें: PPF अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि 15 साल है और किसी को विस्तार करने के लिए फॉर्म 16-एच जमा करने की जरूरत होती है। सेबी में रजिस्टर्ड एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी ने बताया- PPF अकाउंट को 5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है और इसके लिए अकाउंट खोलने के 15वें साल में फॉर्म 16-एच जमा करना होगा। इसी तरह, 35 साल तक विस्तार के लिए PPF अकाउंट खोलने के 20वें, 25वें और 30वें वर्ष में 16-एच फॉर्म को जमा करना जरूरी है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख