Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Popular investment ppf vs national saving certificate check latest interest rates detail here - Business News India

PPF Vs NSC: सरकार ने ब्याज दर में नहीं किया बदलाव, जान लीजिए स्कीम्स की डिटेल

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जून तक के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 April 2022 06:27 PM
share Share

सरकार ने जून तक के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। आज हम आपको बताएंगे कि पीपीएफ और एनएससी में किसकी ब्याज दर सबसे ज्यादा है। इसके अलावा दोनों योजनाओं की कुछ खास बातें भी बताई जाएगी।

-पीपीएफ और एनएससी की सालाना ब्याज दर क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत है।

पीपीएफ अकाउंट के बारे में: पीपीएफ में कोई भी व्‍यक्ति किसी भी बैंक में खाता खोल सकता है। इसकी अवधि 15 वर्ष होती है। इसमें निवेश पर धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है। इसमें न्यूनतम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं। साथ ही पीपीएफ में एक वित्तीय वर्ष में 12 बार से अधिक जमा नहीं कर सकते हैं। आप एक बार में 1.50 लाख रुपये भी जमा कर सकते हैं।

एनएससी अकाउंट के बारे में: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट एक फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इसमें 1 हजार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। निवेश करने की कोई अपर लिमिट नहीं होती है। कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी डाकघर के जरिए जुड़ सकता है। योजना की 5 साल का मैच्योरिटी पीरियड है।
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें