Hindi Newsबिजनेस न्यूज़pan card fraud easy way to check follow this process - Business News India

आपके Pan Card का हो रहा है गलत उपयोग? ऐसे करें चेक 

आज के समय में कई ऐसे ऐप हैं जहां आप सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी के जरिए ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इस तरह की सुविधा का गलत फायदा उठा रहे हैं।

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 5 April 2022 03:26 AM
share Share
पर्सनल लोन

पैन कार्ड (Pan Card) को लेकर अमूमन ये चर्चा सुनाई देती है कि फ्राॅड हो गया है। किसी दूसरे व्यक्ति ने पैन कार्ड उपयोग कर लिया। जिसकी वजह से पैन कार्ड के मूल धारक को पेनाल्टी देनी पड़ती है। 

आज के समय में कई ऐसे ऐप हैं जहां आप सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी के जरिए ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इस तरह की सुविधा का गलत फायदा उठा रहे हैं, और गलत पैन कार्ड डीटेल्स साझा कर दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे कोई आसानी से पता कर सकता है कि उसका पैन कार्ड कोई गलत उपयोग तो नहीं कर रहा है। 

Pan Card फ्राॅड पता करने का आसान तरीका 

1- कोई भी व्यक्ति क्रेडिट स्कोर पता करके यहा जानकारी ले सकता है कि उसके पैन कार्ड का गलत उपयोग तो नहीं हो रहा है। 

2- CIBIL, Equifax  Experian या Crif High Mark के जरिए भी आसानी से पता कर पाएंगे कि आपका पैन कार्ड कहां-कहां उपयोग किया जा रहा है। 

3- फिनटेक प्लेटफाॅर्म Paytm या Bank Bazaar के जरिए भी फाइनेंशियल रिपोर्ट पता किया जा सकता है। 

बता दें, अगर आपको यह पता लग जाए कि आपके पैन कार्ड का गलत उपयोग हुआ है तो आप तुरंत इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।  

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें