अभी तक 1.46 करोड़ टैक्सपेयर्स ने भरा ITR
आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 1.46 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। इसमें 90.8 लाख रिटर्न 50 लाख रुपये तक की आय वालों के हैं। अकेले 16 जुलाई को 7.94 लाख कर रिटर्न भरे गए। इसमें से...
एजेंसी नई दिल्लीThu, 18 July 2019 12:55 PM
Share
आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 1.46 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। इसमें 90.8 लाख रिटर्न 50 लाख रुपये तक की आय वालों के हैं।
अकेले 16 जुलाई को 7.94 लाख कर रिटर्न भरे गए। इसमें से 5.26 लाख आईटीआर-1 या सहज थे। आईटीआर-1 वे लोग भर सकते हैं जिनकी वेतन, एक मकान, संपत्ति, अन्य स्रोत से कुल आय 50 लाख रुपये तथा कृषि आय 5,000 रुपये है। इसमें वे लोग शामिल नहीं हैं जो निदेशक हैं या जिन्होंने गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश कर रखा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।