Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Not US dollar this is world strongest currency know indian rupee rank check full list - Business News India

मजबूत करेंसी की रैंकिंग में डॉलर बहुत पीछे, रुपया टॉप 10 से बाहर

बता दें कि फोर्ब्स की सूची में पहला स्थान कुवैती दिनार का है। एक कुवैती दीनार ₹270.23 और $3 के बराबर है। वहीं, एक बहरीन दिनार ₹220.4 और $2.65 के बराबर है। यह करेंसी दूसरे स्थान पर है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Jan 2024 04:51 PM
share Share

strongest currencies in the world: दुनिया में सबसे लोकप्रिय होने के बावजूद डॉलर मजबूत करेंसी नहीं है। वहीं, भारत की करेंसी मजबूत मुद्रा के लिहाज से दुनिया की टॉप 10 रैंकिंग से बाहर है। दरअसल, फोर्ब्स ने मजबूत करेंसी की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में डॉलर को मजबूत करेंसी के लिहाज से 10वें स्थान पर रखा गया है। अगर भारतीय करेंसी रुपया की बात करें तो यह 15वें स्थान पर है। 

सबसे मजबूत करेंसी
फोर्ब्स की सूची में पहला स्थान कुवैती दिनार का है। एक कुवैती दीनार ₹270.23 और $3 के बराबर है। वहीं, एक बहरीन दिनार ₹220.4 और $2.65 के बराबर है। यह करेंसी दूसरे स्थान पर है। सूची में तीसरा स्थान ओमानी रियाल का है। यह करेंसी 215.84 रुपये और 2.60 डॉलर के बराबर है। इसके बाद चौथे स्थान पर जॉर्डनियन दिनार करेंसी है। यह करेंसी 117.10 रुपये और 1.141 डॉलर के बराबर है। पांचवें स्थान पर जिब्राल्टर पाउंड है जो 105.52 रुपये और 1.27 डॉलर के बराबर है।

ब्रिटिश पाउंड की रैंकिंग छठवीं है, यह 105.54 रुपये और 1.27 डॉलर के बराबर भी है। सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर क्रमश: केमैन आइलैंड डॉलर, स्विस फ्रैंक और यूरो हैं। इसके बाद 10वें स्थान पर डॉलर का स्थान आता है। बता दें कि वर्तमान में अमेरिकी डॉलर ₹83.10 पर कारोबार कर रहा है। 

रुपया कहां है
फोर्ब्स ने बताया कि अमेरिकी डॉलर वैश्विक स्तर पर सबसे व्यापक रूप से कारोबार की जाने वाली मुद्रा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वेबसाइट पर प्रकाशित बुधवार की विनिमय दर के मुताबिक रुपया 82.9 प्रति अमेरिकी डॉलर के मूल्य के साथ 15वें स्थान पर है। फोर्ब्स ने यह भी कहा कि स्विट्जरलैंड और लिकटेंस्टीन की मुद्रा स्विस फ्रैंक को दुनिया की सबसे स्थिर मुद्रा माना जाता है। बता दें कि मुद्रा में उतार-चढ़ाव की वजह से रैंकिंग में बदलाव संभव है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें