Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़No outages in Aadhaar PAN EPFO linking facility UIDAI on reports of glitches - Business News India

Aadhaar को पैन या ईपीएफओ से लिंकिंग में नहीं है दिक्कत, UIDAI की सफाई

आधार को पैन या ईपीएफओ से लिंक करने की सुविधा में रुकावट की खबरें आ रही थीं। अब इन खबरों पर यूआईडीएआई ने स्‍पष्‍टीकरण दिया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बताया है कि उसकी...

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Aug 2021 07:28 PM
share Share

आधार को पैन या ईपीएफओ से लिंक करने की सुविधा में रुकावट की खबरें आ रही थीं। अब इन खबरों पर यूआईडीएआई ने स्‍पष्‍टीकरण दिया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बताया है कि उसकी सभी सेवाएं ठीक से काम कर रही हैं। इसकी आधार-पैन/ईपीएफओ लिंकिंग सुविधा में कोई रुकावट नहीं आई है। यूआईडीएआई ने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान रुक-रुक कर कुछ सेवाओं में दिक्कत आई थी, लेकिन ये भी अपग्रेडेशन के बाद ठीक काम कर रहे हैं।

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट में यूआईडीएआई सिस्टम के ठप होने की खबरें थीं। इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए यूआईडीएआई ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट सही नहीं हैं। इसके साथ ही यूआईडीएआई ने कहा कि लगातार यह निगरानी की जा रही है कि लोगों को कोई असुविधा न हो। 

ध्‍यान देने वाली बात है कि 20 अगस्त 2021 को अपग्रेडेशन की प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से पिछले 9 दिनों में 51 लाख से अधिक लोगों ने नामांकन किया है। यूआईडीएआई ने आगे बताया कि हर दिन औसतन 5.68 लाख नामांकन किए जा रहे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें