1 साल में 200% का रिटर्न, अब 10 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर, रिकॉर्ड डेट नजदीक
शेयर बाजार में इस हफ्ते Growington Ventures India Ltd के शेयर एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जा रहा है। शेयर का भाव 200 रुपये से कम है।

Stock market news: शेयर बाजार में इस हफ्ते Growington Ventures India Ltd के शेयर एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जा रहा है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आइए विस्तार से जानते हैं स्टॉक स्प्लिट के विषय में -
कब है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयर बाजारों को 18 जनवरी को दी जानकारी में कहा था कि 1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 31 जनवरी 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दौरान कंपनी शेयर बाजार में एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
कंपनी ने 2023 में निवेशकों को बोनस शेयर भी दिया था। तब कंपनी की तरफ से 100 शेयरों पर 24 बोनस शेयर जारी किए गए थे। बता दें, यह पहली और आखिरी बार था जब कंपनी ने बोनस शेयर निवेशकों को दिया था।
शेयर बाजार में पिछला 6 महीना कैसा रहा?
गुरुवार को बाजार बंद होने के समय पर Growington Ventures India Ltd के एक शेयर की कीमत 181.50 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी के शेयरों में बीते एक साल के दौरान 256 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव महज 4 प्रतिशत ही बढ़ पाया है।
1 महीने में 18 प्रतिशत गिरा शेयर
निवेशकों के नजरिए से बीता एक महीना काफी निराशाजनक रहा। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 236 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 44.11 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।