Money doubled in 6 months Salasar Techno is giving 4 shares for bonus price Rs 120 6 महीने में पैसा किया डबल, अब फ्री में 4 शेयर दे रही है कंपनी, भाव 120 रुपये , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Money doubled in 6 months Salasar Techno is giving 4 shares for bonus price Rs 120

6 महीने में पैसा किया डबल, अब फ्री में 4 शेयर दे रही है कंपनी, भाव 120 रुपये

Bonus Stock List 2024: हम बात करने जा रहे हैं सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Ltd) की। कंपनी बोनस शेयर बांट रही है। इस शेयर का भाव 150 रुपये से कम है। 

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Jan 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on
6 महीने में पैसा किया डबल, अब फ्री में 4 शेयर दे रही है कंपनी, भाव 120 रुपये

Bonus Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते काफी शोर सुनाई देगा। 6 कंपनियों का जहां आईपीओ आ रहा है। वहीं, 25 कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। लेकिन हम बात करने जा रहे हैं सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Ltd) की। कंपनी बोनस शेयर बांट रही है। इस शेयर का भाव 150 रुपये से कम है। 

इसी हफ्ते रिकॉर्ड डेट 

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए जाएंगे। कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 तय की है। यानी इस दिन जिसी किसी का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।

कंपनी पिछले साल सितंबर में 10 पैसे का डिविडेंड एक शेयर पर दिया था। वहीं, 2022 में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया था। बता दें, कंपनी 2021 में 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे चुकी है। 

शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन 

कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को यानी 25 जनवरी को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 120.93 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। महज एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 79 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को दोगुना से अधिक कर दिया है। इस दौरान सालासर के शेयरों में 135 प्रतिशत की तेजी आई है।  

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।