modi Government may make NPS more attractive in this budget इस बजट में एनपीएस को और अधिक आकर्षक बना सकती है सरकार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़modi Government may make NPS more attractive in this budget

इस बजट में एनपीएस को और अधिक आकर्षक बना सकती है सरकार

Budget 2024: अंतरिम बजट में मोदी सरकार 75 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटिजन के लिए योगदान और निकासी पर कर रियायतें बढ़ाकर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को और अधिक आकर्षक बना सकती है।

Drigraj एजेंसी, नई दिल्लीTue, 23 Jan 2024 01:19 PM
share Share
Follow Us on
इस बजट में एनपीएस को और अधिक आकर्षक बना सकती है सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह उनका छठा बजट होगा। इसमें सरकार 75 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटिजन के लिए योगदान और निकासी पर कर रियायतें बढ़ाकर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को और अधिक आकर्षक बना सकती है। पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने नियोक्ताओं द्वारा योगदान के लिए कराधान के मोर्चे पर कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय (ईपीएफओ) में ''समानता'' का अनुरोध किया है। इस संबंध में कुछ घोषणाएं अंतरिम बजट में किए जाने की उम्मीद है।

एनपीएस योगदान के लिए टैक्स से छूट: वर्तमान में कर्मचारियों के लिए फंड निर्माण में नियोक्ताओं के योगदान में असमानता है, जिसमें कॉर्पोरेट द्वारा मूल वेतन तथा महंगाई भत्ते के 10 पर्सेंट तक के योगदान को एनपीएस योगदान के लिए टैक्स से छूट दी गई है, जबकि ईपीएफओ के मामले में यह 12 पर्सेंट है।

क्या चाह रही सरकार: डेलॉयट की बजट अपेक्षाओं के अनुसार, एनपीएस के माध्यम से लंबे समय के लिए बचत को बढ़ावा देने और 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए कर के बोझ को कम करने के लिए एनपीएस के वार्षिकी हिस्से को 75 वर्ष की आयु से धारकों के लिए कर मुक्त किया जाना चाहिए।

एनपीएस से प्राप्त आय पर रिटर्न दाखिल न करना पड़े: वित्तीय परामर्श एवं ऑडिट सेवा देने वाली कंपनी डेलॉयट के अनुसार, एनपीएस को ब्याज तथा पेंशन के साथ शामिल किया जा सकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को एनपीएस से प्राप्त आय पर रिटर्न दाखिल न करना पड़े। वर्तमान में 60 पर्सेंट की एकमुश्त निकासी कर मुक्त है।

नए टैक्स रिजीम के तहत एनपीएस योगदान के लिए कर छूट प्रदान करने की भी मांग उठ रही है। अभी धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत एनपीएस में किसी व्यक्ति के 50,000 रुपये तक के योगदान पर पुरानी कर व्यवस्था के तहत कटौती होती है, लेकिन नई कर व्यवस्था के तहत नहीं। यह पुरानी कर व्यवस्था में धारा 80सी के तहत मिलने वाली 1.5 लाख रुपये की कर राहत से अधिक है।

सरकारी कर्मचारियों के संबंध में सरकार ने पिछले साल पेंशन प्रणाली की समीक्षा करने और इसकी बेहतरी के लिए उपाय सुझाने के लिए वित्त सचिव टी.वी. सोमनाथन के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट अभी तक नहीं सौंपी है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।