बाजार ने भरी ऊंची उड़ान: सोना, सेंसेक्स, निफ्टी, चांदी, रुपया सब चढ़े
Market Boom: आज शेयर से लेकर सर्राफा बाजार तक बम-बम बोल रहे हैं। सेंसेक्स-निफ्टी जहां नए शिखर को छू चुके हैं, वहीं सोना और चांदी में आज बंपर उछाल है। मुद्रा बाजार में आज रुपये में भी आज तेजी है।
आज शेयर से लेकर सर्राफा बाजार तक बम-बम बोल रहे हैं। सेंसेक्स-निफ्टी जहां नए शिखर को छू चुके हैं, वहीं सोना और चांदी में आज बंपर उछाल है। मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपये में भी आज तेजी है। रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ 83.27 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दरों में कटौती के संकेत के बीच वैश्विक बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से भारतीय मुद्रा को बढ़त मिली।
सेंसेक्स-निफ्टी भर रहे कुलांचे
सेंसेक्स आज एक और नया इतिहास रचते हुए 70500 के पार चला गया। आज इसने 70573.83 का नया ऑल टाइम बनाया। इस दौरान इसने 1000 अंकों से अधिक की उछाल दर्ज की। जबकि, निफ्टी पहली बार 21,205 के स्तर पर पहुंचा। दोपहर 1:26 बजे के करीब निफ्टी 272 अंकों की बंपर उछाल के साथ 21198 के स्तर पर था तो सेंसेक्स 973 अंकों की भारी तेजी के साथ 70558 पर ट्रेड कर रहा था। (पूरी खबर पढ़ें)
सोने-चांदी ने भरी उड़ान
आज एमसीएक्स पर सोने के भाव में 2.21 और चांदी के रेट में 4.54 फीसद का बंपर उछाल देखने को मिल रही है। पांच फरवरी 2024 के लिए सोने का वायदा भाव आज 62550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का 5 मार्च 2024 के लिए वायदा भाव 74777 रुपय पर है।
दूसर ओर सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी की चमक बढ़ी है, वह भी तब जब शादियों का यह सीजन आज समाप्त हो रहा है। आज की बात करें तो एक ही दिन में सोने के रेट में 1253 रुपये का उछाल आया है। जबकि, चांदी भी 2796 रुपये महंगी हुई है। सर्राफा बाजारों में आज सोना 62454 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, आज चांदी 73694 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। (पूरी खबर पढ़ें)
डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला। इसके बाद वह 83.27 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की बढ़त है। भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर बुधवार को अपने ऑल टाइम निचले स्तर 83.40 पर बंद हुआ। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.53 पर रहा। वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।