लंबी वेटिंग लिस्ट तो बढ़ेंगे कोच या स्पेशल ट्रेन चलेगी, पैंट्री कार से खाना लेने पर ही बुक होगी बोगी
Railways: छुट्टियों-त्योहारों में ट्रेनों में भीड़ से लोगों को राहत मिलेगी। वेटिंग लिस्ट 400 से 500 जाए तो कोच बढ़ाए जाने की रिपोर्ट या फिर स्पेशल ट्रेन का खाका तैयार करने को कहा गया है।
मदुरै में पार्टी कोच में आगजनी की घटना के बाद से रेलवे ने संरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। रेलवे बोर्ड ने सात सितंबर को आदेश जारी कर कहा है कि पार्टी कोच में भोजन या अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए ही होगी। सभी सप्लाई पैंट्रीकार से होगी। कोच ट्रेन से अलग भी खड़े होंगे वहां भी आईआरसीटीसी को ही भोजन उपलब्ध कराना होगा। जिस ट्रेनों में पैंट्रीकार की उपलब्धता नहीं होगी उनमें बुकिंग नहीं की जाएगी।
रेलवे बोर्ड की तरफ से डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग ए. रंगराजन ने इस सम्बंध में सभी जोन के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों व आईआरसीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र जारी किया है। पत्र के जरिए साफ किया गया है कि सभी सुरक्षा पहलुओं की जांच करने के बाद ही बुकिंग जारी करें। दरअसल, बीते दिनों मदुरै के स्टेशन पर खड़ी एक बोगी में गैस के फट जाने से आग लग गई थी। 10 लोगों की झुलसने से मौत हो गई थी। पूरी घटना को लेकर मदुरै में कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की जांच चल रही है।
छुट्टियों-त्योहारों में ट्रेनों में भीड़ से लोगों को राहत मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में कॉमार्शियल विभाग के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेटिंग लिस्ट 400 से 500 जाए तो कोच बढ़ाए जाने की रिपोर्ट या फिर स्पेशल ट्रेन का खाका तैयार करने को कहा गया है।
ये भी महत्वपूर्ण निर्देश
- एफटीआर बुकिंग मॉड्यूल में, यात्री घोषणापत्र अपलोड किया गया हो।
- एफटीआर पार्टी कोच/ट्रेनों के शुरुआती स्टेशन पर सुरक्षा/रेलवे कर्मचारियों को ज्वलनशील पदार्थों की अनिवार्य जांच करनी होगी।
- बुकिंग पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि यात्रियों की डी-बोर्डिंग और बोर्डिंग टूर कार्यक्रम के अनुसार हो
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।