Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC shares jump 10 percent to record best day since listing ipo launch in may 2022 detail is here - Business News India

LIC के शेयर में ऐतिहासिक तेजी, खरीदने की मची लूट, फ्यूचर प्लान से निवेशक गदगद

LIC Latest News: पहली छमाही में LIC की नई पॉलिसी प्रीमियम आय (व्यक्तिगत) कैटेगरी में 2.65 प्रतिशत बढ़कर 25,184 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 24,535 करोड़ रुपये थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 04:41 PM
share Share

Lic share price: बाजार में सुस्ती के बीच बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में शुक्रवार को ऐतिहासिक बढ़त देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन LIC के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से एक दिन की सर्वश्रेष्ठ बढ़त दर्ज करते हुए 10% की छलांग लगाई। ट्रेडिंग के दौरान LIC के शेयर 681.80 रुपये तक पहुंच गए। वहीं, क्लोजिंग पर शेयर की कीमत 677.65 रुपये थी। इसका मार्केट कैप 4,28,613.47 करोड़ रुपये है। हालांकि, यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये से 44% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि LIC का आईपीओ मई 2022 में लॉन्च हुआ था। 17 मई 2022 को इसकी लिस्टिंग के बाद से शेयर गिरावट पर है और 23 मार्च 2023 को 530.05 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया।

4 प्रोडक्ट होंगे लॉन्च: बीमा क्षेत्र की दिग्गज जीवन बीमा निगम (LIC) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने की योजना बनाई है। इस मकसद से आने वाले महीनों में तीन से चार नए प्रोडक्ट पेश करने की योजना है। LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के मुताबिक कंपनी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नई सर्विस पेश करने जा रही है। उम्मीद है बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। 

क्या होगी खासियत: नई सर्विस की कुछ विशेषताएं साझा करते हुए मोहंती ने कहा कि यह सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगी और इसके पूर्ण होने के बाद बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नई सर्विस मार्केट में हलचल लाएगी क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि वह कितना भुगतान कर रहा है और 20-25 वर्षों के बाद उसे कितना रिटर्न मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऋण सुविधा और समय से पहले निकासी भी इस नई सर्विस की विशेषताओं में शामिल है।

LIC की पहली छमाही की प्रीमियम आय: चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में LIC की नई पॉलिसी प्रीमियम आय (व्यक्तिगत) कैटेगरी में 2.65 प्रतिशत बढ़कर 25,184 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 24,535 करोड़ रुपये थी। नया पॉलिसी प्रीमियम जीवन बीमा अनुबंध के पहले पॉलिसी वर्ष में देय बीमा प्रीमियम या पॉलिसीधारक द्वारा किए जाने वाला एकमुश्त भुगतान होता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें