Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC Shares hits life time low - Business News India

LIC में इनवेस्टर्स को तगड़ा नुकसान, शेयरों ने लगाई है 35% से ज्यादा की डुबकी

LIC के शेयर शुक्रवार को BSE में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। एलआईसी के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते के नए लो 562 रुपये पर पहुंच गए। LIC के शेयरों ने अपना पिछला लो 27 फरवरी 2023 को बनाया था।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 March 2023 12:03 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) में इनवेस्टर्स को तगड़ा झटका लगा है। एलआईसी (LIC) के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। एलआईसी के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते के नए लो 562 रुपये पर पहुंच गए। LIC के शेयरों ने अपना पिछला लो 27 फरवरी 2023 को बनाया था, उस समय बीमा कंपनी के शेयर 566 रुपये पर पहुंच गए थे।

35% से ज्यादा लुढ़क गए LIC के शेयर
LIC के शेयर लिस्टिंग वाले दिन 875.45 रुपये पर बंद हुए थे। तब से लेकर अब तक एलआईसी के शेयरों में करीब 36 पर्सेंट की गिरावट आ चुकी है। वहीं, इस साल अब तक LIC के शेयर करीब 21 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। बीमा कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को बीएसई में 709.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 मार्च 2023 को बीएसई में 562 रुपये के स्तर पर हैं। LIC के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 920 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- वेदांता में 10% तक हिस्सा बेच सकते हैं माइनिंग मुगल, पैसे के लिए अरब के इनवेस्टर्स से चल रही बात

पॉलिसीहोल्डर्स, आम निवेशकों को इतने में मिले थे कंपनी के शेयर
बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में शेयरों के अलॉटमेंट का फाइनल प्राइस 949 रुपये था। 45 रुपये के डिस्काउंट के बाद आम निवेशकों को LIC के शेयर 904 रुपये में अलॉट हुए थे। वहीं, पॉलिसीहोल्डर्स को एलआईसी के आईपीओ में हर शेयर पर 60 रुपये का डिस्काउंट मिला था और यह 889 रुपये के फाइनल प्राइस पर अलॉट हुए थे। एलआईसी एंप्लॉयीज को भी हर शेयर पर 45 रुपये का डिस्काउंट मिला था और यह 904 रुपये पर अलॉट हुए थे। एलआईसी का आईपीओ टोटल 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ का रिटेल कोटा 1.99 गुना और पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा 6.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें