Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC shares climb over 4 percent on multifold rise in Q3 profit ipo issue price news - Business News India

तिमाही नतीजों से LIC के निवेशक गदगद, शेयर खरीदने की होड़, 4% उछला भाव

बीते 17 मई को यह शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर 920 रुपये पर पहुंच गया था। एक फरवरी 2023 को शेयर का भाव लुढ़क कर 582.45 रुपये पर आया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Feb 2023 02:38 PM
share Share

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के दिसंबर तिमाही के नतीजों से निवेशक गदगद हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को LIC का शेयर भाव 4% उछल गया। बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 639.90 रुपये के स्तर तक गया। हालांकि, बाद में शेयर में मुनाफावसूली आई। 

बीते 17 मई को यह शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर 920 रुपये पर पहुंच गया था। एक फरवरी 2023 को शेयर का भाव लुढ़क कर 582.45 रुपये पर आया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। बीएसई पर एलआईसी का मार्केट कैप बढ़कर 3.93 लाख करोड़ रुपये हो गया। 

बता दें कि दिसंबर तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट कई गुना उछलकर 8,334.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 235 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में LIC की शुद्ध प्रीमियम आय 1,11,787.6 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 इसी तिमाही में 97,620.34 करोड़ रुपये थी।

LIC की निवेश से आय तिमाही में बढ़कर 84,889 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 76,574.24 करोड़ रुपये थी।

मई में आया था आईपीओ: LIC के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। बीते छह महीने में यह शेयर 8.82 फीसदी लुढ़क चुका है। वहीं, एक महीने में शेयर 12.95 फीसदी का नुकसान दे चुका है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें