Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC share will go up to rs 830 experts are bullish no one is giving advice to sell

₹830 तक जाएगा LIC का शेयर, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, कोई नहीं दे रहा निकलने की सलाह

LIC Share Price:घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलआईसी के लिए 830 रुपये का टारगेट दिया है। यानी आने वाले दिनों में यह 830 रुपये को छू सकता है। इस समय यह स्टॉक 598 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 June 2023 10:46 AM
share Share
Follow Us on

LIC Share Price: शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से ही अपने निवेशकों को झटका दे रहे एलआईसी के शेयरों में मार्केट एक्स्पर्ट्स की दिलचस्पी अभी बनी हुई है। जीवन बीमा निगम के इस शेयर पर अधिकतर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। कुल 23 एक्पर्ट्स इस स्टॉक में पैसे लगाने की की सलाह दे रहे हैं। उनका एवरेज टारगेट प्राइस 785.55 रुपये है।

घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलआईसी के लिए 830 रुपये का टारगेट दिया है। यानी आने वाले दिनों में यह 830 रुपये को छू सकता है। इस समय यह स्टॉक 598 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।  अगर अन्य 15 एनॉलिस्ट की बात करें तो इनमें से 9 स्ट्रांग बाय, तीन Buy और 3 Hold रेटिंग दे रहे हैं। किसी ने भी इस स्टॉक को बेचने को नहीं कहा है। अगर यह स्टॉक अपसाइड मोमेंटम पा लिया तो अगले 12 महीनों में करीब 75 फीसद ऊपर 1045 रुपये तक जा सकता है। निचले स्तर पर यह 660 रुपये तक आ सकता है।

शेयर होल्डिंग पैटर्न

मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में एलआईसी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 96.50 फीसद है। फॉरेन इंन्वेस्टर्स ने अपनी हिस्सेदारी 0.17 फीसद से घटाकर 0.08 फीसद कर दिया है। डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 0.78 और  अन्य की शेयर होल्डिंग 2.64 फीसद है। 

एलआईसी की शेयर प्राइस हिस्ट्री

एलआईसी की शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो 20 मई 2022 से अब तक 27 फीसद से अधिक टूट चुका है। पिछले एक साल में 23.23 फीसद और इस साल अब तक 15.88 फीसद गिर चुका है। पिछले 6 महीने में यह 8.42 फीसद गिरने के बाद पिछले एक महीने में 6.10 फीसद चढ़ा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 801.70 रुपये और लो 530.05 रुपये है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें