LIC निवेशकों का खत्म होगा इंतजार, IPO इश्यू को पार करेगा शेयर भाव! खरीदने की होड़
ब्रोकरेज एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सौरभ जैन के मुताबिक एलआईसी ऑफ इंडिया भारत में सबसे बड़ी बीमाकर्ता है और एक कंपनी के रूप में एलआईसी की ताकत के बारे में कोई संदेह नहीं है।
LIC share price: जीवन बीमा निगम यानी LIC के शेयर में गुरुवार को करीब 8% की तूफानी तेजी आई और भाव 799.90 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। इसी साल 29 मार्च को शेयर ने 530.20 रुपये के 52 हफ्ते के लो को टच किया था। इसके बाद से शेयर रिकवरी के ट्रैक पर है। हालांकि, ऐसा लगता है कि LIC के शेयरों में अभी भी कुछ दम बाकी है।
इश्यू प्राइस से नीचे है भाव
LIC शेयर की कीमत अब भी इश्यू प्राइस ₹949 प्रति शेयर से काफी दूर है। बता दें कि कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की लॉन्चिंग मई 2022 में की गई थी। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹902 से ₹949 प्रति इक्विटी शेयर था। आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई पर ₹867 प्रति शेयर और एनएसई पर ₹872 प्रति इक्विटी शेयर के डिस्काउंट पर हुई थी। करीब डेढ़ साल बाद भी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस के पास नहीं आ सका है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार एलआईसी शेयर की कीमत ने ₹698 प्रति शेयर के स्तर पर ब्रेकआउट दिया है और ₹700 के स्तर से ऊपर बने रहने के बाद इसमें तेज वृद्धि देखी जा रही है। बाजार इस दिग्गज बीमा कंपनी से बेहतर तिमाही नतीजों की उम्मीद कर रहा है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मिडियम टर्म में एलआईसी के शेयर ₹940 से ₹950 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच सकते हैं। यह एलआईसी आईपीओ के प्राइस बैंड से ज्यादा है।
आनंद राठी के मुताबिक प्रति शेयर ₹840 के स्तर को पार करने पर हम उम्मीद कर सकते हैं कि एलआईसी शेयर की कीमत अगले दो से तीन महीनों में ₹940 से ₹950 के स्तर तक पहुंचेगी। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सौरभ जैन के मुताबिक एलआईसी ऑफ इंडिया भारत में सबसे बड़ी बीमाकर्ता है और एक कंपनी के रूप में एलआईसी की ताकत के बारे में कोई संदेह नहीं है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।