Hindi Newsबिजनेस न्यूज़LIC share down 15 percent from issue price investors lost 17000 crore rupee in one day - Business News India

LIC स्टॉक ने डुबोए निवेशकों के पैसे! एक दिन में ₹17,000 करोड़ का हुआ नुकसान, 15% तक टूट चुका शेयर

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी गई है। मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान एलआईसी के शेयर दिन के निचले स्तर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 May 2022 12:44 PM
share Share
पर्सनल लोन

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी गई है। मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान एलआईसी के शेयर दिन के निचले स्तर पहुंच गए थे। एलआईसी के तिमाही रिजल्ट के बाद शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखी गई। एलआईसी का मार्केट कैप सिर्फ एक दिन में लगभग ₹17,000 करोड़ के करीब कम हो गया। एलआईसी के सबसे ज्यादा प्रभावित होने और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बेहतर प्रदर्शन के साथ जीवन बीमा शेयरों पर दबाव था।

मार्केट कैप में गिरावट
मंगलवार को बीएसई पर एलआईसी के शेयर ₹25.55 या 3.05% की गिरावट के साथ ₹811.50 पर बंद हुए। शेयर दिन के निचले स्तर ₹810 के करीब थे। एक्सचेंज पर शेयर भी 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹801.55 से कुछ रुपये ही दूर थे। क्लोजिंग प्राइस पर एलआईसी का मार्केट कैप 5,13,273.56 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले दिन के ₹5,29,433.93 करोड़ के मार्केट कैप की तुलना में ₹16,160.37 करोड़ कम है। वहीं, दिग्गज बीमा कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस के ऊपरी प्राइस बैंड ₹949 प्रति इक्विटी शेयर से 14.48 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की। 

सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में 5वां स्थान 
बता दें कि वर्तमान में BSE पर मार्केट कैप के मामले में एलआईसी सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में 5वां स्थान पर है। इस लिस्ट में एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख कंपनियां है।  बता दें कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए, एलआईसी ने शुद्ध प्रीमियम आय में 6.1% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष में ₹4,02,844 करोड़ की तुलना में ₹4,27,419 करोड़ थी। मार्च 2022 तिमाही में एलआईसी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17 फीसदी की गिरावट के साथ 2,409 करोड़ रुपये रहा था। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें