Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC share crash near 52 week low target price above 900 rs good news for ipo investor - Business News India

8 दिन से बिखर रहा LIC का शेयर, IPO वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एलआईसी के शेयर के लिए 975 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही खरीदने की सलाह दी है। बता दें कि यह टारगेट प्राइस अगले 12 महीनों के लिए है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 March 2023 10:35 PM
share Share

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ पर दांव लगाकर अब तक मुनाफे का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एलआईसी के शेयर के लिए 975 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही खरीदने की सलाह दी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में बीमा कंपनी के शेयर की कीमत इस स्तर तक जा सकती है। 

आपको बता दें कि LIC के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड ₹949 तक था। हालांकि, अब तक शेयर की कीमत इस स्तर तक नहीं पहुंच सकी है। अब कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के नए टारगेट प्राइस के मुताबिक आईपीओ वाले निवेशकों को प्रति शेयर 26 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

लगातार गिर रहा शेयर: LIC के शेयरों में गुरुवार को लगातार आठवें सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शेयर 0.87 फीसदी टूटकर 572.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले आठ कारोबारी दिन में 6.96 प्रतिशत और साल-दर-साल (YTD) आधार पर 19.27 प्रतिशत की गिरावट आई है। LIC का एक साल का उच्च स्तर 920 रुपये है। इस लिहाज से शेयर की कीमत में 37.76 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 3,62,200.99 करोड़ रुपये रहा।

इस बीच, LIC ने कहा कि उसने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी में अपनी हिस्सेदारी पिछले 13.699 प्रतिशत से घटाकर 11.690 प्रतिशत कर दी है। वहीं, उपकरण निर्माता टीआईएल में 10.199 प्रतिशत से 8.076 प्रतिशत की हिस्सेदारी रह गई है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें