Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC receive 1800 crore rupees dividend from itc details here

1800 करोड़ रुपये डिविडेंड, इस कंपनी को होगा बंपर फायदा, निवेशक गदगद

एलआईसी के अलावा सरकार की अंडरटेकिंग वाली संस्था यूनिट ट्र्स्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) के पास भी आईटीसी के 97.45 करोड़ शेयर हैं। इस हिसाब से SUUTI को 925.80 करोड़ रुपये डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 15 Aug 2023 06:47 PM
share Share
Follow Us on

ITC Dividend: होटल से लेकर सिगेरट बेचने तक का कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी (ITC) ने 14 अगस्त को अपने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का भुगतान शुरू कर दिया है। कंपनी की तरफ से मिलने वाले इस डिविडेंड का एक बड़ा हिस्सा एलआईसी (LIC Dividend) के खाते में जाएगा। सरकारी बीमा कंपनी को आईटीसी की तरफ से 1800 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलना है। बता दें, जून तक की शेयर होल्डिंग के अनुसार कंपनी में एलआईसी की कुल हिस्सेदारी 15.26 प्रतिशत की है। 

1 शेयर पर ₹9.50 का फायदा 

पिछले फाइनेंशियल ईयर के लिए एलआईसी ने 6.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 2.75 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का फैसला किया था। यानी मिलाकर योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 9.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाना है। कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में इसका अप्रूवल भी मिल गया है। यही वजह है कि कंपनी अब अपने योग्य निवेशकों को इसका भुगतान कर रही है। बता दें, आईटीसी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई 2023 तय किया है। 

मौजूदा समय में एलआईसी के पास आईटीसी के 189.69 शेयर हैं। इस हिसाब से देखें तो कंपनी को 1802 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। आईटीसी अपने निवेशकों को 14 अगस्त से 17 अगस्त 2023 तक योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर देगी।  

इस संस्था को भी मिलेंगे ₹925 करोड़

एलआईसी के अलावा सरकार की अंडरटेकिंग वाली संस्था यूनिट ट्र्स्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) के पास भी आईटीसी के 97.45 करोड़ शेयर हैं। इस हिसाब से SUUTI को 925.80 करोड़ रुपये डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे। बता दें, सोमवार यानी कल आईटीसी के तिमाही नतीजे जारी हुए थे। कंपनी के शुद्ध लाभ में 17.60 प्रतिशत (सालाना आधार) का इजाफा देखने को मिली है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें