Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC increased stake in only 10 companies would you like to buy

LIC ने सिर्फ 10 स्टॉक्स में बढ़ाई होल्डिंग्स, इन कंपनियों के शेयर में लगा है बीमा कंपनी का पैसा

LIC Holdings: कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कम से कम 10 कंपनियों में अच्छी-खासी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इनमें आईआरसीटीसी, वोल्टास, टेकमहिंद्रा, एम्फैसिस जैसी दिग्गज कंपनियां हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Feb 2023 06:10 AM
share Share

देश का सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सभी क्षेत्रों की कम से कम 10 कंपनियों में अच्छी-खासी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इनमें आईआरसीटीसी, वोल्टास, टेकमहिंद्रा, एम्फैसिस जैसी दिग्गज कंपनियां हैं।

एलआईसी ने सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर Q3FY23 में 7.42 फीसद कर ली, जो कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 4.44 फीसद थी। यानी इसमें एलआईसी ने 2.98 फीसद की वृद्धि की। 

टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास की बात करें तो एलआईसी ने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अपनी हिस्सेदारी 1.64 फीसद बढ़ाकर 9.88 फीसद कर दी, जो पिछली तिमाही में 8.24 फीसद थी। बता दें वोल्टास, सबसे बड़ी भारतीय एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इसका बाजार मूल्यांकन 28,277 करोड़ रुपये है।

एम्फैसिस जैसी, सॉफ्टवेयर डेवलप करने वाली कंपनी के स्टेक में एलआईसी होल्डिंग में 1.56 फीसद की वृद्धि की है, जो एक तिमाही में 2.1 फीसद से बढ़कर 3.66 फीसद हो गई है। 2236.30 रुपये के शेयर भाव पर एमफैसिस का मार्केट कैप  42,129 करोड़ रुपये है।

एलआईसी ने हाल की तिमाही में टेक महिंद्रा में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एलआईसी की हिस्सेदारी 1.48 फीसद बढ़कर 7.44 फीसद हो गई, जो पिछली तिमाही में 5.96 फीसद थी।

कैप्री ग्लोबल कैपिटल में 30 सितंबर, 2022 तक एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी 1.44 फीसद बढ़ाकर 8.25 से 9.69 फीसद कर दी।  इसके अलावा, डॉ. रेड्डी में भी एलआईसी की हिस्सेदारी 1.35 फीसद बढ़कर 8.95 फीसद हो गई। जीवन बीमा निगम के दिसंबर तिमाही में भारत के अन्य प्रमुख पसंदीदा स्टॉक्स  वेलस्पन कॉर्प में होल्डिंग 1.29 फीसद बढ़कर कुल 8 फीसद हो गई। दीपक नाइट्राइट (1.27 फीसद से 6.44 फीसद तक), गेल (भारत) (1.02 से 7.01फीसद तक) और एचडीएफसी एएमसी (1 से 9.12 फीसद) में से एक रहे। 

एलआईसी की शीर्ष होल्डिंग में 49.24 फीसद इक्विटी स्वामित्व के साथ आईडीबीआई बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (45.24 फीसद), स्टैंडर्ड बैटरीज (19.99 फीसद), मोडेला वूलेन्स (17.31 फीसद) और कोचीन मालाबार एस्टेट्स एंड इंडस्ट्रीज (16.77 फीसद) शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें