बिखरते बाजार में भी LIC ने खूब कमाए पैसे, ₹65500 करोड़ का मुनाफा
अब भी शेयर का भाव आईपीओ के इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंच सका है। एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया था। इस शेयर का ऑल टाइम हाई 920 रुपये है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन (LIC) के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली। यह शेयर 1.50% की तेजी के साथ 555 रुपये के भाव तक पहुंच गया। 29 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 530.20 रुपये के 52 वीक लो पर गई थी।
इस हिसाब से शेयर में रिकवरी आ रही है। हालांकि, अब भी शेयर का भाव आईपीओ के इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंच सका है। एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया था। इस शेयर का ऑल टाइम हाई 920 रुपये है।
कितना हुआ मुनाफा: बीते वित्त वर्ष में LIC ने शीर्ष 10 सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों में अपने निवेश से ₹65,500 करोड़ का लाभ दर्ज किया है। 31 मार्च तक शीर्ष 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने LIC के पोर्टफोलियो का लगभग 50% हिस्सा बनाया। इसके उलट, पिछले वित्त वर्ष में बेंचमार्क इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः 1.76% और 0.49% गिर गया।
वजह क्या है: मुंबई के एक विश्लेषक के मुताबिक बाजार में गिरावट के दौरान एलआईसी ने शेयरों की खरीदारी की और जब भी बाजार बढ़ रहा था, मुनाफावसूली पर जोर दिया। इस जोखिम की वजह से एलआईसी को मुनाफा हुआ है। एलआईसी के एक प्रवक्ता को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।
एलआईसी की योजना इस वित्तीय वर्ष में शेयरधारकों के लिए स्थानीय रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों सहित पूरे बाजारों में ₹2.4 ट्रिलियन का रिकॉर्ड निवेश करने की है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।