Hindi Newsबिजनेस न्यूज़LIC and Adani Wilmar will enter the large cap category there will be a change in the classification of shares in the next week - Business News India

LIC और अडानी विल्मर की लार्ज कैप कैटगरी में होगी एंट्री, अगले हफ्ते में शेयरों के वर्गीकरण में होगा बदलाव

Classification: लार्ज-कैप शेयरों में LIC और अडानी विल्मर की डायरेक्ट एंट्री होगी। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा, अडानी पावर और बंधन बैंक समेत मिडकैप के 6 शेयर लार्ज-कैप कैटेगरी में चले जाएंगे।

Drigraj एजेंसी, नई दिल्लीThu, 30 June 2022 12:13 AM
share Share
पर्सनल लोन

जुलाई के पहले हफ्ते में म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीम के लिए शेयरों के वर्गीकरण में बड़ा बदलाव होगा। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) जुलाई के पहले हफ्ते में लार्ज, मिड और स्मॉल कैपिटलाइजेशन (कैप) शेयरों की संशोधित लिस्ट जारी करेगा। 

लार्ज-कैप शेयरों में LIC और अडानी विल्मर की डायरेक्ट एंट्री होगी। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा, अडानी पावर और बंधन बैंक समेत मिडकैप के 6 शेयर लार्ज-कैप कैटेगरी में चले जाएंगे। दूसरी तरफ आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी एएमसी और गोदरेज प्रॉपर्टी जैसे कुछ लार्ज-कैप शेयर मिड-कैप कैटेगरी में आ जाएंगे।
बता दें म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को अपनी इक्विटी स्कीम्स को अनिवार्य रूप से लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश के हिसाब से वर्गीकृत करना होता है। साल में दो बार जनवरी और जुलाई में इन्हें वर्गीकृत किया जाता है।

 मिड-कैप क्लब में डेल्हीवरी, वेदांता फैशन्स और मदरसन सुमी वायरिंग्स की एंट्री लगभग तय है। म्यूचुअल फंड की संबंधित कैटेगरी वाली स्कीमों के मौजूदा निवेश और बेंचमार्क इंडीसेज में उनका वेटेज इस बदलाव के आधार होंगे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें