Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़itr aadhaar pan linking ppf ssy complete all these work today 31 march 2022 - Business News India

आज निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो 1 अप्रैल से होगा तगड़ा नुकसान!

मौजूदा वित्त वर्ष का आज आखिरी दिन है। ऐसे में कई काम पूरा करने की आज आखिरी तारीख भी है। अगर आप ये काम आज पूरा नहीं करते हैं तो कल यानी एक अप्रैल से आपको भारी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि वो कौन

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 31 March 2022 08:59 AM
share Share

मौजूदा वित्त वर्ष का आज आखिरी दिन है। ऐसे में कई काम पूरा करने की आज आखिरी तारीख भी है। अगर आप ये काम आज पूरा नहीं करते हैं तो कल यानी एक अप्रैल से आपको भारी नुकसान हो सकता है। साथ ही कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं जिनका निपटारा आज कर लेना है। 

1- आधार-पैन कार्ड लिंक - आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख आज है। अगर आपने अभी तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है तो आज ही कर लें। पहले भी कई बार आधार-पैन कार्ड के लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई है। ऐसे में इस बार तारीख आगे बढ़ने की संभावना कम है। 

2- ITR का ई-वेरिफिकेशन- आज इनकम टैक्स रिटर्न के ई-वेरिफिकेशन का आज आखिरी दिन है। ऐसे में अगर आपके ITR में कोई गलती हो गई तो उसका संशोधन आज ही कर लें। 

3- टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश- अगर आपने टैक्स बचत करने के लिए अभी तक किसी योजना में निवेश नहीं किया है तो ये काम भी आज कर सकते हैं। कल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा। फिर आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा। 

4- विलंबित ITR- बता दें, आज जुर्माने के साथ विलंबित इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी मौका है। अगर आपने अभी तक नहीं ITR फाइल नहीं किया है तो ये काम भी आज निपटा लें। 

5- सुकन्या समृद्धि योजना, PPF जैसी योजनाओं में निवेश- छोटी बचत योजनाएं जैसे PPF, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीम में अगर आपने इस वित्त वर्ष में अभी न्यूयनतम निवेश नहीं किया है तो ये काम भी आज कर लीजिए। कल से जुर्माने देना होगा। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें