Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़it firm wipro Q1 result profit rises 12 percent to 2870 crore rs detail here - Business News India

Wipro के प्रॉफिट में 12% उछाल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तगड़ा प्लान

उन्होंने कहा कि विप्रो एआई360 को बाजार में उतारना और एक अरब डॉलर के निवेश से कंपनी बदलाव वाले एक प्रमुख भागीदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रही है। 

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 July 2023 05:32 PM
share Share

अजीम प्रेमजी की IT कंपनी विप्रो को वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। इस तिमाही में प्रॉफिट 12% उछला और यह बढ़कर ₹2870 करोड़ पर पहुंच गया है। बीते वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2,563.6 करोड़ रुपये का था। अप्रैल-जून, 2023 की तिमाही में विप्रो की परिचालन आय 6 प्रतिशत बढ़कर 22,831 करोड़ रुपये रही।

विप्रो के मुताबिक उम्मीद है कि हमारे IT सेवा कारोबार कैटेगरी से राजस्व 272.2 करोड़ डॉलर से 280.5 करोड़ डॉलर के बीच रहेगा। विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) थिएरी डेलापोर्ट ने कहा कि कंपनी का पहली तिमाही का परिणाम बड़े सौदों की बुकिंग, ग्राहकों की मजबूत वृद्धि और मजबूत मार्जिन के कारण हासिल हुआ है। 

डेलापोर्ट के मुताबिक ग्राहकों के विवेकाधीन खर्च में धीरे-धीरे कमी के बावजूद हमने नए कारोबार की गति को बनाए रखा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर उन्होंने कहा कि विप्रो एआई360 को बाजार में उतारना और एक अरब डॉलर के निवेश से कंपनी बदलाव वाले एक प्रमुख भागीदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रही है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें