Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Is your Aadhaar card fake Quick check sitting at home like this - Business News India

आपका आधार कार्ड नकली तो नहीं? ऐसे घर बैठे फटाफट करें चेक

आधार कार्ड एक ऐसा डाॅक्यूमेंट है जिसके बिना अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि हर जगह आधार कार्ड जरूरी हो गया है। लेकिन आधार कार्ड बनाने के...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 4 Oct 2021 10:54 AM
share Share
Follow Us on

आधार कार्ड एक ऐसा डाॅक्यूमेंट है जिसके बिना अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि हर जगह आधार कार्ड जरूरी हो गया है। लेकिन आधार कार्ड बनाने के नाम पर आजकल बहुत फ्राॅड भी हो रहा है। ऐसे में जो आप आधार कार्ड उपयोग कर रहे हैं वह असली है या नकली इसकी पहचान बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि आप कैसे घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली।  

आपका आधार कार्ड असली है या नकली, अब एक क्लिक पर पता कर सकेंगे। यह सुविधा UIDAI ने https://resident.uidai.net.in/aadhaarverification वेबसाइट पर दी है। इसमें आधार नंबर भरकर पता चल जाएगा कि जो आधार नंबर उनको मिला है वो सही है या नहीं। असली-नकली आधार को आप ऐसे चेक कर सकते हैं....

  • आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। इसके अलावा आप सीधे https://resident.uidai.gov.in/verify पर भी विजिट कर सकते हैं।
  • इसके बाद My Aadhaar सेगमेंट के आधार सर्विसेज सेक्‍शन  में वेरिफाई (Aadhaar Verify) आधार नंबर पर क्लिक करें।
  • यहां एक आधार वेरिफिकेशन पेज खुलेगा, आपको एक Text Box दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
  • वेरिफाई पर क्लिक करने के बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर वाकई आधार नंबर है और डीएक्टिवेट नहीं हुआ है, तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्‍टेटस वेबसाइट पर शो होगा। 
  • इसके साथ ही नीचे आपकी पूरी डिटेल होगी वहीं नबंर नकली होगा तो इनवैलिड आधार नंबर लिख कर आएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें