Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Is the rupee going into the abyss again crossing 83 against the dollar for the sixth time in 21 days

क्या फिर रसातल में जा रहा रुपया, डॉलर के मुकाबले 21 दिन में छठवीं बार 83 के पार

Dollar Vs Rupee: क्या रुपया फिर रसातल में जा रहा है? विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 83.09 पर आ गया। यह 21 दिन में छठी बार है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Sep 2023 10:09 AM
share Share
Follow Us on

क्या रुपया फिर रसातल में जा रहा है? विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 83.09 पर आ गया। यह 21 दिन में छठी बार है जब रुपया 83 के पार गया है।  इससे पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे की गिरावट के साथ 83.06 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का असर रुपये पर पड़ा। विदेशी कोषों की निकासी से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा। रुपया 14 अगस्त से छठवीं बार 83 के स्तर को पार किया है। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर 6 महीने के उच्चतम स्तर के करीब

सुरक्षित मांग के कारण मंगलवार को अमेरिकी डॉलर अन्य मुद्राओं की तुलना में लगभग छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.62% बढ़कर 104.8 पर था। सत्र की शुरुआत में सूचकांक लगभग 6 महीने के उच्चतम स्तर 104.85 पर पहुंच गया। रॉयटर्स ने बताया कि डॉलर 10 महीने के उच्चतम स्तर 147.8 येन पर पहुंच गया।

क्या होगा असर

खाद्य तेल और दलहन का बड़ी मात्रा में भारत आयात करता है। डॉलर महंगा होने से तेल और दाल के लिए अधिक खर्च करने पड़ेंगे, जिसका असर इनकी कीमतों पर होगा। ऐसे में इनके महंगा होने से आपके किचन का बजट बिगड़ सकता है। इसके अलावा विदेश में पढ़ाई, यात्रा, दलहन, खाद्य तेल, कच्चा तेल, कंप्यूटर, लैपटॉप, सोना, दवा, रसायन, उर्वरक और भारी मशीन जिसका आयात किया जाता है, वह महंगे हो सकते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें