कंपनी ने दी गुड न्यूज, मल्टीबैगर शेयरों में 5% की उछाल, 400% का फायदा
INOX Wind Stock Price: सोमवार की सुबह आईएनओएक्स विंड लिमिटेड के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे की वजह एक नई खबर को माना जा रहा है।

INOX Wind Share Price: सोमवार की सुबह आईएनओएक्स विंड लिमिटेड के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे की वजह एक नई खबर को माना जा रहा है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि 3 मेगावाट टरबाइन को एमएनआरई के संशोधित सूची में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ेंः आईपीओ की ग्रैंड लिस्टिंग, पहले दिन ही पैसा हुआ डबल
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा कि इसको लेकर लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। पीएसयू सहित कई अलग-अलग कंपनियों की तरफ से पहले ही 550 मेगावाट का ऑर्डर मिला है। जबकि आने वाले समय में इसमें और इजाफा ही देखने को मिलेगा। कंपनी ने आज कहा, “यह लिस्टिंग बहुत बड़ा माइलस्टोन है। 3 मेगावाट विंड टरबाइन अब कॉमर्शियल स्तर पर उपलब्ध रहेगा।”
1 साल में 400% की तेजी
इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में आज 5.14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 493.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। पिछले एक साल में आईएनओएक्स विंड के शेयरों की कीमतों में 404 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
6 महीने में 100 प्रतिशत का रिटर्न
पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। हालांकि, जनवरी में आज से पहले यह शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गया था। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 6.84 प्रतिशत की गिरावट आई है।
52 वीक लो लेवल 89 रुपये
Inox Wind का 52 वीक हाई 540 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 89.60 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 15,847.62 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।