लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, डॉलर के मुकाबले रसातल में रुपया
बता दें कि शुक्रवार को कारोबार के दौरान रुपये में 82.66 के उच्च स्तर और 82.81 के निम्न स्तर को छुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 5.681 अरब डॉलर घटकर 561.267 अरब डॉलर रहा। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट हुई है। इससे पिछले सप्ताह मुद्रा भंडार 8.319 अरब डॉलर घटकर 566.948 अरब डॉलर रह गया था।
अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, गोल्ड रिजर्व में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट जारी रही और गोल्ड रिजर्व का मूल्य इस सप्ताह में 1.045 अरब डॉलर घटकर 41.817 अरब डॉलर रह गया।
रुपया का हाल: शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के कारण रुपये में गिरावट आई।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.67 पर खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये में 82.66 के उच्च स्तर और 82.81 के निम्न स्तर को छुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बता दें कि कमजोर घरेलू बाजारों और डॉलर मजबूत होने से भारतीय रुपये में गिरावट आई। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने से भी रुपये पर दबाव रहा। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.60 प्रतिशत बढ़कर 105.23 हो गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।