ITR फाइलिंग करना हुआ और आसान, डाउनलोड कर पाएंगे भरा भराया फॉर्म
आईटीआर फाइलिंग की प्रक्रिया को और आसान बनाते हुए सरकर ने पहले से भरे हुए फॉर्म जारी करने की योजना बनाई है। सरकार की इस योजना का ऐलान निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश करते हुए संसद को...
आईटीआर फाइलिंग की प्रक्रिया को और आसान बनाते हुए सरकर ने पहले से भरे हुए फॉर्म जारी करने की योजना बनाई है। सरकार की इस योजना का ऐलान निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश करते हुए संसद को बताया था।
उन्होंने बताया कि विभिन्न सूत्रों से म्यूचुअल फंड, मकान और बैंक आदि की सूचनाएं एकत्र की जाएंगी। इसके बाद इनकम टैक्स ई फाइलिंग वेबसाइट पर भरे हुए फॉर्म उपलब्ध होंगे जिन्हें टैक्स दाता अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। इसका मतलब करदाता को अब भरा भराया आईटीआर फॉर्म मिलेगा। वेबसाइट से इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद वेरीफाई करके सिर्फ सब्मिट करना होगा।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ये इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। सरकार की इस योजना का उद्येश्य करदाता को कम से कम परेशान करना है। इस सुविधा को और आसान बनाने के लिए पैन कार्ड और आधार को इंटरचेंजेबल बनाया जाएगा। यानी करदाता के पास यदि पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो वह PAN की जगह आधार का इस्तेमाल करके ही अपना आईटीआर फाइल कर सकता है।
पहले से होगी ये जानकारी
1 आयकर विभाग पैन से आपके बारे में बेसिक जानकारी निकालेगा। आपके फॉर्म में नाम और जन्मतिथि पहले से भरी होगी।
2 अगर आप सैलरी पाते हैं, तो आपकी आय, भत्ता और छूट पहले से भरी होगी।
3 आपकी प्रॉपर्टी की जानकारी भी पहले से भरी होगी, वह आपको भरी हुई मिलेगी। ये जानकारी फॉर्म 26एएस से मिल जाएगी।
4 टर्म डिपोजिट से मिले इंटरेस्ट की जानकारी भरी मिलेगी।
5 इनकम टैक्स रिफंड पर कमाएं इंटरेस्ट की जानकारी भी पहले से भरी होगी।
इन 5 तरीकों से कर सकते हैं ITR सत्यापित, जानें तरीका
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।