Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Important updates for pensioners should be dealt with quickly otherwise this work will stop - Business News India

पेंशनभोगियों के लिये जरूरी अपडेट, जल्दी से निपटा लें यह काम नहीं तो रुक जायेगी Pension 

अगर आप भी पेंशनभोगी हैं तो यह खबर आपके लिये बहुत ही जरूरी खबर है। नियमों के अनुसार इस साल 30 नवंबर तक सभी पेंशन भोगियों को अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sat, 23 Oct 2021 09:19 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप भी पेंशनभोगी हैं तो यह खबर आपके लिये बहुत ही जरूरी खबर है। नियमों के अनुसार इस साल 30 नवंबर तक सभी पेंशन भोगियों को अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन रुक जायेगी। आइए जानते कि वो कौन से तरीके हैं जिससे आप जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। 

पहला तरीका: जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से

आप जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ के जरिये भी यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा यूडीएआई द्वारा मान्य फिंगरप्रिंट डिवाइस होना चाहिए। इसके बाद स्मार्टफोन के जरिये ईमेल आईडी और मानकों का उपयोग करते हुए ऐप में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं।

दूसरा तरीका:  घर पर बैंकिंग सुविधा

पेंशनभोगी सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस यानी घर पर बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login), या 'डोरस्टेप बैंकिंग' मोबाइल ऐप के जरिये डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं। इन 12 बैंकों में एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

तीसरा तरीका: डाकिये से ले सकते हैं सेवा

नवंबर 2020 में, डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर डाकिया के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की थी। IPPB डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए डाकघरों के एक्सेस प्वॉइंट्स और स्मार्टफोन्स व बायोमेट्रिक डिवाइसेज से लैस डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रीय नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है।

चौथा तरीका: जिस बैंक में आपकी पेंशन आती है उसकी शाखा में जाकर

आप डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाणपत्र जमा करने में खुद को सक्षम नहीं पा रहे हैं तो जिस बैंक में आपकी पेंशन आती है, उसकी शाखा में जाकर इसे जमा कर सकते हैं। बैंक घर पर भी इसकी सेवा देते हैं हालांकि, इसके बदले कुछ शुल्क भी लेते हैं।

पांचवां तरीका: पेंशन कार्यालय में भी सुविधा

आप जीवन प्रमाणपत्र सीधे केन्द्रीय पेंशन कार्यालय में जाकर संपेंशन अधिकारी के माध्यम से जमा भी जमा करा सकते हैं। हालांकि, पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए सरकार ने घर से जमा कराने के भी कई विकल्प दे रखे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें