IDFC First Bank Ltd share may go uo to 80 rupees expert says outer perform - Business News India <span class='webrupee'>₹</span>80 तक जाएगा यह शेयर, आज बेचने की लगी होड़, ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़IDFC First Bank Ltd share may go uo to 80 rupees expert says outer perform - Business News India

<span class='webrupee'>₹</span>80 तक जाएगा यह शेयर, आज बेचने की लगी होड़, ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट 

IDFC First Bank Ltd: अगर आप भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Jan 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on
 <span class='webrupee'>₹</span>80 तक जाएगा यह शेयर, आज बेचने की लगी होड़, ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट 

IDFC First Bank Ltd: अगर आप भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 5% से अधिक गिरकर 82.80 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए। इधर, इस शेयर पर ब्रोकरेज भी अपनी राय दे रहे हैं। जहां एक तरफ बोफा ने स्टॉक पर  'अंडरपरफॉर्म रेटिंग' की सिफारिश की  है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और नुवामा ने क्रमशः 'न्यूट्रल' और 'होल्ड' की सिफारिश की है। आइए जानते हैं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर को लेकर अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनीज के क्या हैं राय? 

1. बोफा
Bofa ने 80 रुपये के टारगेट प्राइस  के साथ काउंटर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। इसे पहले के टारगेट प्राइस  75 रुपये से बढ़ा दिया गया है। 

2. मोतीलाल ओसवाल 
मोतीलाल ओसवाल ने 85 रुपये के रिवाइज टारगेट प्राइस  के साथ काउंटर पर 'न्यूट्रल' रेटिंग बनाए रखा है, जो पिछले बंद की तुलना में 3% कम है। 

3. नुवामा
नुवामा  ने इस शेयर पर टारगेट प्राइस को रिवाइज  कर 80 रुपये कर दिया। इस ब्रोकरेज ने कहा, ओपेक्स और क्रेडिट लागत पर, PAT पर 5% की कमी हुई। 

दिसंबर तिमाही के नतीजे
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शनिवार को दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 18% साल-दर-साल (YoY) का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 716 करोड़ रुपये होने की सूचना दी। यह  एक साल पहले  605 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में बैंक  का  नेट  इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) 30% बढ़कर 4,287 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,286 करोड़ रुपये था। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।