Hindi Newsबिजनेस न्यूज़how to link ration card with aadhaar card step by step whole process - Business News India

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट, जल्दी से निपटा लें ये जरूरी काम 

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार ने शपथ के अगले दिन बड़ा फैसला लिया। सरकार की तरफ फ्री राशन (Free Ration) की योजना को अगले तीन महीने के लिए जारी रखने का ऐलान

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 26 March 2022 07:20 AM
share Share
पर्सनल लोन

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार ने शपथ के अगले दिन बड़ा फैसला लिया। सरकार की तरफ फ्री राशन (Free Ration) की योजना को अगले तीन महीने के लिए जारी रखने का ऐलान किया गया। उत्तर प्रदेश के करोड़ों लाभार्थियों को इसका सीधा फायदा होगा। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आपके लिए बड़ी अपडेट है। राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। आइए जानते हैं कि यह प्रक्रिया आप ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं- 

पहले आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी। लेकिन इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख अब 30 जून 2022 है। लेकिन आखिरी तारीख का इंतजार मत करिए। बता दें, 'एक देश एक राशन कार्ड' योजना की वजह से अब इसे लिंक करना जरूरी हो गया है। इससे किसी भी राज्य में राशन लेना आसान हो जाएगा। 

ऐसे लिंक करें आधार कार्ड से राशन कार्ड 

सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं। 

Start Now पर क्लिक करें। 

अपना पता लिखें जिसमें जिला और राज्य का नाम भी शामिल हो। 

Ration Card Benefits विकल्प पर क्लिक करें। 

अब अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल और मोबाइल नंबर लिखें। 

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा। यही ओटीपी लिखते ही आपकी प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें