₹50 से ₹854 पर पहुंचा भाव, SME कंपनी ने अब इस काम के लिए योगी सरकार ने मिलाया हाथ
50 रुपये के इस इश्यू प्राइस वाली कंपनी ने 56 रुपये में मार्केट में डेब्यू किया था। यानी कंपनी जब एनएसई में लिस्ट हुई तब इसने 10 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न शेयर अलॉट होने वाले निवेशकों को दिया था।

शेयर बाजार में अगर कोई कंपनी ताबड़तोड़ रिटर्न के साथ डिविडेंड भी दे दे। तो निवेशकों का डबल फायदा हो जाता है। हाई-टेक पाइप्स आईपीओ उन्हीं कंपनियों में से एक है। कंपनी ने साल 2016 में शेयर मार्केट में डेब्यू किया था। आईपीओ के वक्त कंपनी का इश्यू प्राइस महज 50 रुपये थे। लेकिन अब यह 854 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी जिस किसी निवेशक ने इस कंपनी पर आईपीओ के वक्त भरोसा जताया होगा, उसे शेयर अलॉट होने पर 1600 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न अब तक मिला होगा। बता दें, कंपनी ने योगी सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है।
क्या है कंपनी के शेयरों का इतिहास (Hi-Tech share price history)
50 रुपये के इस इश्यू प्राइस वाली कंपनी ने 56 रुपये में मार्केट में डेब्यू किया था। यानी कंपनी जब एनएसई में लिस्ट हुई तब इसने 10 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न शेयर अलॉट होने वाले निवेशकों को दिया था। Hi-Tech Pipes के आईपीओ के वक्त लॉट साइज 3000 शेयरों का था। यानी किसी एक निवेशक को कम से कम 1.50 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे। लेकिन अब तक अगर वही निवेशक इसे होल्ड किए होंगे तो उनका रिटर्न बढ़कर 25.62 लाख रुपये हो गया होगा।
कंपनी ने डिविडेंड का भी किया है भुगतान
Hi-Tech के शेयरों पर भरोसा जताने वाले निवेशकों की खुशी तब और दोगुनी हो गई जब कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया। सितंबर 2022 में कंपनी शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर रही थी। कंपनी ने प्रति शेयर के हिसाब 0.50 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था।
कंपनी क्यों है सुर्खियों में
हाई-टेक पाइप्स ने उत्तर प्रदेश में स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ करार किया है। कंपनी इस प्लांट पर 510 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। स्टील पाइप विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 'इन्वेस्ट यूपी' कार्यक्रम के तहत इस बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। कंपनी ने बयान में कहा, ''हाई-टेक पाइप्स ने एक बड़ा विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से करार किया है। एमओयू के तहत कंपनी इस संयंत्र में चरणबद्ध तरीके से 510 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।''
कंपनी ने कहा कि कारोबार के अनुकूल माहौल तथा उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष प्रोत्साहन पैकेज से उसे स्टील ट्यूब और पाइप क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। हाई-टेक पाइप्स के प्रबंध निदेशक अजय कुमार बंसल ने कहा कि कंपनी राज्य में पिछले तीन दशक से अधिक से मौजूद है।बंसल ने कहा, ''राज्य सरकार के साथ यह करार हमारी और रोजगार सृजन करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस 510 करोड़ रुपये के निवेश से हमारी क्षमता विस्तार योजना को समर्थन मिलेगा और इस खंड में हमारी स्थिति और मजबूत हो सकेगी।''
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।