Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Government increased windfall tax prices increased for the second time in a month

सरकार ने विंडफाल टैक्स में किया इजाफा, एक महीने में दूसरी बार बढ़े दाम

विंडफॉल टैक्स (windfall tax news) में इजाफा किया गया है। सरकार की तरफ से गुरुवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम क्रूड पर अब प्रति मैट्रिक टन 4600 रुपये का विंडफॉल टैक्स लगेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 08:39 AM
share Share
Follow Us on

सरकार की तरफ से विंडफॉल टैक्स (windfall tax) में इजाफा किया गया है। सरकार की तरफ से गुरुवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम क्रूड पर अब प्रति मैट्रिक टन 4600 रुपये का विंडफॉल टैक्स लगेगा। पहले यह 3300 रुपये था। बता दें, नई दरें 1 मार्च यानी आज से प्रभावी हैं। बता दें, सरकार ने एक महीने के अंदर तीसरी बार विंडफॉल टैक्स में इजाफा किया है। 

15 फरवरी को सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 3200 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 3300 रुपये प्रति टन कर दिया गया था। वहीं, डीजल पर लगने वाले टैक्स को जीरो से बढ़ाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया था।

राहत की बात यह है कि सरकार ने डीजल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 1.50 प्रति लीटर से घटाकर जीरो रुपये कर दिया है। वहीं, पेट्रोल और एविशल टरबाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स पहले की तरह जीरो ही रहेगा। बता दें, भारत सरकार ने पहली बार जुलाई 2022 में विंडफॉल टैक्स लगाया था। केंद्र सरकार की तरफ से हर 2 हफ्ते में कीमतों की समीक्षा किया जाता है। 

ऑयल मार्केट में साल 2024 और 2025 के दौरान तेज इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि, रेड सी में बढ़ते तनाव के बाद भी कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है। जोकि आम-आदमी और सरकारों के लिए राहत भरी खबर है। 

गुरुवार को ब्रेंट क्रूज फ्यूचर्स की कीमतों में 2 सेंटस की गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद कीमतें घटकर 83.66 प्रति बैरल हो गई। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें